जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। सृष्टि के रचियता भगवान विश्वकर्मा का जन्मोत्सव शुक्रवार को समाज के लोग धूमधाम से मनाएंगे। मशीनों के पूजन के साथ ही निर्माण एजेंसियां इस दिन कार्य बंद रखती हैं। शहर की फैक्ट्रियों में भी विशेष रूप से विश्वकर्मा पूजन किया जाता है।
विश्वकर्मा मंदिर ट्रस्ट : तुलाराम चौक स्थित मंदिर में सुबह 10.30 बजे से भगवान विश्वकर्मा का पूजन किया जाएगा। अध्यक्ष रवींद्र विश्वकर्मा ने बताया कि विशेष रूप से महाभिषेक किया जाएगा। शरद विश्वकर्मा, ओपी विश्वकर्मा, रमेश विश्वकर्मा ने उपस्थिति की अपील की है।
महाकोशल विश्वकर्मा विकास परिषद : परिषद द्वारा भगवान विश्वकर्मा के पूजन महोत्सव के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत गुरुवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम माढ़ोताल में आयोजित हुए। इस दौरान समाज के विभिन्न सामाजिक बंधुओं का सम्मान किया गया और उनकी प्रतिभाओं को सम्मान के माध्यम से निखारने का प्रयास किया गया। शुक्रवार को भगवान विश्वकर्मा का मंदिर आरटीओ कार्यालय परिसर में पूजन होगा। उपस्थिति की अपील विजय विश्वकर्मा, रोशन विश्वकर्मा, मनोहर विश्वकर्मा आदि ने की है।
विश्वकर्मा सेवा महासंघ : शहनाई मैरिज गार्डन शताब्दीपुरम में दोपहर में पूजन-पाठ कर कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए प्रसाद का वितरण किया जाएगा। इस दौरान धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उपस्थिति की अपील जितेन्द्र विश्वकर्मा, रमेश विश्वकर्मा, दीपक विश्वकर्मा आदि ने की है।
विश्वकर्मा समाज संगठन : संगठन के द्वारा गढ़ा में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें भगवानविश्वकर्मा का पूजन, अर्चन के उपरांत प्रसाद वितरण होगा। उपस्थिति की अपील विश्वकर्मा समाज संगठन के हरिशंकर विश्वकर्मा, दशरथ विश्वकर्मा, शिव कुमार विश्वकर्मा, सुधीर विश्वकर्मा, आंनद विश्वकर्मा आदि ने की है।
प्रगति संघ : संघ द्वारा न्यू कंचनपुर स्थित कार्यालय में कार्यक्रम किया जाएगा। उपस्थिति की अपील बलीराम विश्वकर्मा, नरेन्द्र विश्वकर्मा, त्रिलोकी विश्वकर्मा आदि ने की है।