जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। जबलपुर रेल मंडल के नए डीआरएम विवेक शील ने शुक्रवार को अपना कार्यभार संभाल लिया। गुरुवार रात हुए आदेश के अगले दिन ही नए डीआरएम ने कार्यभार संभालते ही अपनी कार्यशैली से अधिकारियों को अवगत कराया। इस दौरान डीआरएम का प्रभार संभाल रहे संजय विश्वास को विदाई दी। उन्होंने तीन साल के कार्यकाल से जुड़ी यादों और अनुभवों को सभी के साथ साझा किया। इस दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार गुप्ता, सीनियर डीसीएम विश्व रंजन, जेपी सिंह, विरत गुप्ता, अभि राम खरे, डा. मधुर वर्मा, सुबोध विश्वकर्मा, बीएन मिश्रा, मनीष पटेल सहित अधिकारी मौजूद रहे।
माधवनगर स्टेशन में आज से चार ट्रेनों का होगा ठहराव
कटनी। बाबा माधव शाह, बाबा नारायण शाह की स्मृति में माधवनगर में हरे माधव परमार्थ समिति विगत गई वर्ष से 9 व 10 अक्टूबर को वर्सी पर्व का आयोजन करता आ रहा है। सतगुरु ईश्वर शाह के सानिध्य में आयोजित होने वाले दो दिवसीय पर्व को लेकर रेलवे ने चार ट्रेनों का अस्थाई ठहराव 8 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक माधवनगर रेलवे स्टेशन में दिया है। माधवनगर स्टेशन में रूकने वाली ट्रेनों के अतिरिक्त 11117/11118 इटारसी प्रयागराज इटारसी एक्सप्रेस, 11271/11272 इटारसी भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस, 22189/22190 जबलपुर रीवा इंटरसिटी और 11266 अम्बिकापुर जबलपुर एक्सप्रेस का ठहराव शनिवार से 11 अक्टूबर तक रहेगा। वर्सी पर्व में देशभर से श्रद्धालुओं माधवनगर पहुंचते हैं और एक दिन पहले से उनका आना प्रारंभ हो जाता है। इसको लेकर समिति के अलावा स्थानीय समाजसेवी संगठनों ने यात्रियों के रूकने आदि की व्यवस्था भी कराई है। कार्यक्रम स्थल की आकर्षक साज-सज्जा के साथ ही व्यवस्थित तरीके से पार्किंग और अन्य व्यवस्थाएं कराई जा रही हैं। वर्सी पर्व को लेकर नगर निगम की ओर से भी पूरे क्षेत्र की साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था कराई जा रही है।