
Jabalpur News : नई दुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। जबलपुर रेलवे स्टेशन आने वाले दिनों में एयरपोर्ट की तरह दिखेगा। बात इसके मुख्य भवन की हो गया फिर भवन के अंदर मिलने वाली सुविधाओं की। सब कुछ बदला-बदला होगा। मुख्य रेलवे स्टेशन को रिडवलपमेंट के तहत होने वाले काम के बाद यहां पर यात्रियों के लिए खाने-पीने के स्टाल से लेकर ट्रेन का इंतजार करने के लिए बैठने की आरामदायक व्यवस्था होगी। इस बात का भी खास ध्यान रखा गया है कि यात्रियों के साथ उन्हें छोड़ने के लिए आने वाले लोगों की सुविधा और जरूरत की चीजों भी जबलपुर रेलवे स्टेशन पर मिलेंगी।
रिडवलपमेंट करने 6 की जगह अब 8 प्लेटफार्म का होगा मुख्य स्टेशन, नया लुक देने रेलवे लगभग 460 करोड़ खर्च होंगे । वहीं पीएल विस्तार के साथ ही नई बिल्डिंग का निर्माण कराया जाएगा जिसमें कॉनकोर्स एरिया के लिए करीब 75 मीटर चौड़ा रुफ प्लाजा होगा। जिसे दोनों तरफ की स्टेशन की बाउँड्री को जोड़ा जाएगा। इसके नीचे ही यात्री प्रतीक्षालय के साथ ही वेटिंग लाउंज व कमर्शियल एक्टिविटी संचालित होगी।
रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने का काम जल्द ही शुरू होने जा रहा है। इसकी डिजाइन में कई बदलाव किए गए हैं। पहले स्टेशन में यात्री सुविधाओं से लेकर प्लेटफार्म के विस्तार का काम होना था अब इसके बदलाव किया गया है। जिसके चलते दो नए प्लेटफार्म बनाए जाएंगे। जिसके बाद यहाँ प्लेटफार्म की संख्या 6 से बढ़कर 8 हो जाएगी। इसके अलावा इस बिल्डिंग को तोड़कर नई बिल्डिंग भी बनाई जाएगी। इसे रानी कमलापति स्टेशन की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। रेलवे बोर्ड को भेजे गए नए प्रस्ताव में 8 प्लेटफार्म बनाने की योजना है। नए दो प्लेटफार्म का निर्माण पीएल 1 की ओर किया जाएगा। निर्माण के बाद इनका नाम फिलहाल प्लेटफार्म वन-ए और वन-बी होगा।
रिडवलपमेंट के तहत नए रेलवे स्टेशन में कई बड़े बदलाव किए गए हैं, जो यात्रियों की सुविधाओं और उनके अनुभव के आधार पर तैयार हुए हैं। नए प्रस्ताव में पार्किंग सिस्टम में भी फोकस किया गया है। पार्किंग व्यवस्था दुरूस्त करने के लिए पार्किंग स्पेस बढ़ाया जा रहा है। इसके अलावा दो मल्टीलेवल पार्किंग का भी प्रावधान किया गया है जिसके तहत एक मल्टीलेवल पार्किंग प्लेटफार्म नंबर 1 और दूसरी प्लेटफार्म नंबर 6 की ओर बनाई जाएगी। इतना ही नहीं रेलवे के नए प्रस्ताव में विश्वस्तरीय सुविधाआ के साथ ही सौंदर्यीकरण पर भी फोकस किया जा रहा है। नए भवन के सामने वाले हिस्से में भेड़ाघाट व धुआंधार का मनमोहक दृश्य दिखाया जाएगा। यहां पर वाटर फाॅल का भी नजारा दिखाई देगा। जो दूधिया रौशनी में जगमगाएगा।