Jabalpur News : जबलपुर के ललपुर जलशोधन संयंत्र से शाम को नहीं मिलेगा पानी
Jabalpur News : पाइपलाइन बदलने के कारण नहीं भरी जा सकेंगी 16 टंकिया!
By Dheeraj Bajpaih
Edited By: Dheeraj Bajpaih
Publish Date: Mon, 26 Jun 2023 07:43:58 AM (IST)
Updated Date: Mon, 26 Jun 2023 07:43:58 AM (IST)
Jabalpur News : जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। वर्षा के सीजन में लोगों को पीने पानी के लिए भी परेशान होना पड़ेगा। क्योंकि सोमवार को आधे शहर में जलापूर्ति नहीं हो सकेगी। दरअसल, जलापूर्ति करने वाले 55 एमएलडी वाले ललपुर जलशोधन संयंत्र से टंकिया नहीं भरी जा सकेंगी जिसके कारण 16 टंकियों से जलापूर्ति नहीं होगी। शहरवासियों को पीने के पानी की व्यवस्था करनी होगी।
नगर निगम कराएगा टैंकरों से जलापूर्ति
नगर निगम के कार्यपालन यंत्री जल कमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि ललपुर जलशोधन संयंत्र 55 एमएलडी की 750 एमएम की राइजिंग मेन लाइन की पाइपलाइन बदलने का कार्य किया जाएगा। जिसके कारण सोमवार की शाम की जलापूर्ति बाधित रहेगी। नगर निगम द्वारा टैंकरों से जलापूर्ति कराई जाएगी।
इन टंकियों से नहीं मिलेगा पानी
ललपुर, ग्वारीघाट, भीमनगर, शारदा नगर, एसबीआइ कालोनी, चांदमारी तलैया, सिविल लाइन, दंगल मैदान, सिद्धबाबा, मदार छल्ला, भोला नगर, बेलबाग, करिया पाथर, कटंगा, कुलीहिल और तिलहरी की उच्चस्तरीय टंकियां न भर पाने से शाम को जलापूर्ति नहीं होगी।