
जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। कम दबाव के क्षेत्र का असर कमजोर होने से मौसम पहले के मुकाबले साफ हो गया है। बुधवार की सुबह से बादलों की आवाजाही लगी रही, लेकिन वर्षा नहीं हुई। कहीं-कहीं बूंदाबांदी होने की सूचना है। मौसम विभाग का कहना है, 25 अगस्त से एक बार फिर मानसून सक्रिय हो सकता है।
वहीं, एक दिन पहले मंगलवार को धूप, बादल के बीच रुक-रुक कर कहीं रिमझिम तो कहीं हल्की बौछारें पड़ती रहीं। दिनभर में महज एक मिलीमीटर ही वर्षा दर्ज हुई। अधिकतम तापमान भी करीब तीन डिग्री तक बढ़ गया। मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव मध्य में स्थिर हो गया है, जिसके कारण जबलपुर सहित संभाग के जिलों में वर्षा का दौर थम गया है। बुधवार को जबलपुर सहित संभाग के जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है।
पड़ती रहेगी बौछारें-
मौसम विभाग ने 25 अगस्त से एक बार फिर कम दबाव का क्षेत्र पूर्वी मध्यप्रदेश में सक्रिय होने की संभावना जताई है। इस दौरान तीन से चार दिनों तक जबलपुर सहित आस-पास के जिलों में कहीं तेज तो कहीं मध्यम बौछारें होती रहेंगी। बहरहाल मंगलवार को ज्यादातर मौसम साफ रहा। तेज धूप भी निकली रही।
तापमान बढ़ा-
मंगलवार को दिन का अधिकतम तापमान भी 26.9 डिग्री से करीब 3.6 डिग्री तक बढ़ गया। हालांकि, न्यूनतम तापमान आंशिक रूप से 21.9 से 22.0 डिग्री तक बढ़ गया। वहीं सीजन की कुल वर्षा पर नजर डाले तो सीजन में अब तक 1019.8 मिलीमीटर यानी 40.1 इंच वर्षा हो चुकी है। जबकि गत वर्ष आज के दिन तक 471.8 मिलीमीटर यानी 18.5 मिलीमीटर वर्षा हुई थी।
-----
तापमान
अधिकतम 30.5
न्यूनतम 22.0
आर्द्रता - 78- 86
पूर्वानुमान
जबलपुर सहित संभाग में कुछ स्थानों पर बौछारें पड़ने की संभावना है। धूप भी निकल सकती है।
पूर्वानुमान - अधिकतम - न्यूनतम
जबलपुर
24 अगस्त - 27.0 - 23.0
25 अगस्त - 27.0 - 23.0
कटनी
24 अगस्त- 29.5- 24.4
25 अगस्त - 30.1 - 23.9
मंडला
24 अगस्त- 28.0 - 22.0
25 अगस्त - 27.0 - 22.0