Jabalpur Crime News: ऑटो मे लोड कर ले जाई जा रही थी सवा लाख की अंग्रेजी शराब
जबलपुर पुलिस को एक हजार पाव अंग्रेजी शराब कीमती 1 लाख 25 हजार रुपये की मय आॅटो के जब्त करने में सफलता मिली है।
By Ravindra Suhane
Edited By: Ravindra Suhane
Publish Date: Wed, 11 Nov 2020 02:35:24 PM (IST)
Updated Date: Wed, 11 Nov 2020 02:35:24 PM (IST)

जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब की तस्करी में लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्रवाई हेतु आदेशित किया गया है। आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अमित कुमार (भा.पु.से.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली की टीम को 1 हजार पाव अंग्रेजी शराब कीमती 1 लाख 25 हजार रुपये की मय आॅटो के जब्त करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
थाना प्रभारी कोतवाली अनिल गुप्ता ने बताया कि रात्रि में मुखबिर से सूचना मिली कि खटीक मोहल्ला लाल स्कूल के पास एक लोडिंग आॅटो में अंग्रेजी शराब रखकर ले जाई जा रही है। सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर प्रातः लगभग 4 बजे योजनाबद्ध तरीके से दबिश दी गई। लाल स्कूल के पास एक हरे रंग का लोडिंग आटो क्रमांक एमपी 20 एलबी 1162 का चालक आटो को खड़ा करते दिखा। पुलिस को देखकर आॅटो का चालक अंधेरे में आॅटो छोड़कर भाग गया, जिसका पीछा किया जो नहीं मिला। आॅटो में 20 कार्टून रखे मिले। कार्टून को खोलकर चेक करने पर 1 हजार पाव अंग्रेजी शराब कीमती 1 लाख 25 हजार रुपये की होना पाई गई।