जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा मानसून के समय ट्रेनों का संचालन सुचारू रूप से चलने के लिए हमेशा ही नयी तकनीक का प्रयोग करता रहा है। नयी तकनीक के अंतर्गत पमरे के तीनों मंडलों के महत्वपूर्ण पुलों के नदी के जलस्तर को मापने के लिए पर 18 पुलों में ऑटोमेटिक वॉटर लेवल मॉनीटिरिंग सिस्टम स्थापित किया गया है। मानसून के समय नदी के जलस्तर को मापने के लिए पुलों पर फ्लड गेज पेंट मार्क होता है। जब जल स्तर का लेवल खतरनाक (डेंजर लेवल) जलस्तर लेवल पर पहुंचने से एक-दो मीटर की दूरी के पहले ही बार-बार अलर्ट का संदेश भेजा जाता है।
इस प्रणाली से प्रतिदिन आठ बजे पुलों पर पानी के स्तर का अलर्ट संदेश संबंधित विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को आता है। इस प्रणाली मे सोलर एनर्जी का प्रयोग किया गया है। यह पूर्णतः माइक्रो प्रोसेसर एवं जीपीएस आधारित प्रणाली है, जो कि सेंसर के माध्यम से ऑटोमेटिक मॉनीटिरिंग करता है। इन सभी मॉनीटिरिंग का समय-समय पर मापांकन भी किया जाता है।
पश्चिम मध्य रेल से चलने वाली चार फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन के संचालन की अवधि में विस्तार: पश्चिम मध्य रेलवे ने गाड़ी संख्या 02198/02197 जबलपुर-कोयम्बटूर-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन को साप्ताहिक (शुक्रवार) 30 जुलाई से 31 दिसंबर तक और वापसी में गाड़ी संख्या 02197 कोयम्बटूर से जबलपुर स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक (सोमवार) दो अगस्त से तीन जनवरी, 2022 तक के लिए विस्तारित किया है। गाड़ी संख्या 02132/02131 जबलपुर-पुणे-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन, गाड़ी संख्या 02132 जबलपुर से पुणे स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक (रविवार) क अगस्त 2021 से 26 दिसंबर तक और वापसी में गाड़ी संख्या 02131 पुणे से जबलपुर स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक (सोमवार) दो अगस्त 2021 से 27 दिसंबर तक के लिए विस्तारित किया है। इसी तरह गाड़ी संख्या 02134 जबलपुर से बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक (शुक्रवार) 30 जुलाई से 31 दिसंबर तक और वापसी में गाड़ी संख्या 02133 बांद्रा टर्मिनस से जबलपुर स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक (शनिवार) 31 जुलाई 2021 से एक जनवरी 2022 तक के लिए विस्तारित किया है।