West Central Railway: बिना टिकट वालों को पकड़कर रेलवे ने कमा लिए 124 करोड़
West Central Railway: ट्रेन में बिना टिकट सफर करने और अनाधिकृत यात्रा करने वालों से भी जुर्माना वसूलकर करोड़ों कमा लिए।
By Ravindra Suhane
Edited By: Ravindra Suhane
Publish Date: Mon, 21 Feb 2022 07:10:00 AM (IST)
Updated Date: Mon, 21 Feb 2022 07:10:20 AM (IST)

जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। रेलवे ने ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों से किराया वसूलकर अपनी आय का ग्राफ बढ़ाया, लेकिन इसके साथ ट्रेन में बिना टिकट सफर करने और अनाधिकृत यात्रा करने वालों से भी जुर्माना वसूलकर करोड़ों कमा लिए।
पश्चिम मध्य रेलवे जोन में आने वाले जबलपुर, भोपाल और कोटा रेल मंडल के कमर्शियल विभाग के टिकट चेकिंग दल ने अपनी सीमा से गुजरने वाली ट्रेनों में सघन जांच की और बिना टिकट सफर करने वालों को पकड़ा और इनसे जुर्माना वसूल किया। पश्चिम मध्य रेलवे जोन के तीनों मंडल ने महज 10 माह में 124 करोड़ रुपये टिकट चेकिंग से कमाए। यह कमाई पिछले साल की गई टिकट चेकिंग की कमाई से ज्यादा है।
17.48 लाख यात्री मिले बिना टिकट: ट्रेन में अधिकांश यात्री टिकट लेकर सफर करते हुए मिले, लेकिन इनमें कई ऐसे थे, जिनके पास टिकट ही नहीं थी। इन्होंने टिकट चेकिंग करने वालों से बचने के लिए कई बहाने भी किए, लेकिन उनकी एक न सुनी गई और उनसे जुर्माना वसूल कर लिया। तीनों मंडल ने पिछले दस माह से 17 लाख 48 हजार यात्री से जुर्माना वसूल किया। इससे रेलवे ने टिकिट चेकिंग से 124 करोड़ से अधिक कमाए।
किसने कितने कमाए
1. पमरे सीसीएम स्काड- यात्री गाड़ियों में टिकिट जांच कर अप्रैल 2021 से जनवरी 2022 तक बिना टिकिट वालों से लेकर बिना बुक किए माल ले जाने और अनियमित टिकिट लेकर यात्रा करने वालों से 2.32 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूल किया है।
2. जबलपुर मंडल द्वारा टिकिट जांच से अप्रैल 2021 से जनवरी 2022 तक 8.24 लाख प्रकरण से 63.63 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूल किया है। यह जुर्माना, तीनों मंडल में सबसे ज्यादा है।
3.पिछले दस महीनों में जबलपुर मण्डल ने तीनों मण्डलों से बेहतर प्रदर्शन करते हुए 60 करोड़ के आंकड़े को पार किया।
4. भोपाल मंडल ने यात्री गाड़ियों में जांच अभियान से अप्रैल 2021 से जनवरी 2022 तक 5.46 लाख यात्री से रेलवे ने 35.61 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूल किया।
5. कोटा मंडल द्वारा पिछले दस माह में जांच कर 3.48 लाख यात्री से 22.75 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूल किया।