जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। पश्चिम मध्य रेल जहां एक और रेलवे आय और यात्री सुविधाओं में नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा हैं। वहीं अपने ग्राहकों को भी आधुनिक एवं उन्नत सुविधाएं प्रदान करने के लिए तत्पर रहता है।
बताया जा रहा है कि यात्री सुविधाओं के साथ-साथ रेलवे अपने माल भाड़ा ग्राहकों को भी आधुनिक सुविधाएं प्रदान करने की कोशिश करता रहता है। इसी तारतम्य में पमरे के जबलपुर मंडल में कटनी-सिंगरौली खंड पर स्थित बरगवां कोल साइडिंग नंबर 2 का उन्नयन किया गया है। जिससे कोयला का लदान-उतरान सुविधाजनक तरीके से हो सके। इस साइडिंग में उचित संघनन के साथ मिट्टी को ठीक कर सतह का समतलीकरण किया गया है।
साइटिंग में डब्ल्यूबीएम का कार्य किया गया है।
इस साइडिंग में रेलवे ट्रैक से निकले अनुपयोगी मोनो ब्लाक कोंक्रिट स्लीपर का उपयोग किया गया है। जिसे ब्लैक डस्ट की सहायता से उचित फीलिंग कर लगाया गया है। इससे सरफेस समतल और मजबूत हुआ है। जिससे अब काम और आसानी से होगा। समतलीकरण कार्य की लंबाई 647 मीटर है और चौड़ाई 10 मीटर है।
पूर्व में बरसात के समय में कोयले की लोडिंग एवं अनलोडिंग में मुश्किल हुआ करती थी। लेकिन अब इस समतलीकरण से माल का लदान-उतरान सुविधाजनक तरीकों से हो सकेगा। इस कोल साइडिंग में सुधार से रेलवे की आय बढ़ाने में मदद मिलेगी।
........
वेंडरों की मनमानी, हो सकती है कार्रवाई: प्लेटफार्म में वेंडरों की शिकायतें लगातार बढ़ती जा रही है। जो अपनी मनमानी करते है और यात्रियों से अभ्रद्रता की जाती है। वहीं कोरोना प्रोटोकॉल का भी ध्यान नहीं रखा जा रहा है। शिकायतों को देखते हुए इसकी गोपनीय तौर पर छापामर कार्रवाई की जाएगी। वहीं वेंडरों की हरकतों पर निगरानी भी रखी जा रही है। वहीं कार्रवाई के दौरान जो भी नियम का उल्लंघन करते मिलता है, तो उसपर कार्रवाई की जाएगी।