
जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। ट्रेन में टिकट लेकर सफर करने वाले भले ही रेलवे की आय ना बढ़ा पा रहे हों, लेकिन बिना टिकट वाले रेलवे की आय का ग्राफ बढ़ा रहे हैं। पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर, भोपाल और कोटा मंडल ने भी बिना टिकटधारियों से जमकर जुर्माना वसूल कर करोड़ों की कमाई की।
अप्रैल से जुलाई तक चार महीनों में कुल 9 लाख 45 हजार यात्री बिना टिकट और अनाधिकृत सफर करते हुए पकड़े जुर्माना वसूल किया। इन यात्रियों से रेलवे ने 69 करोड़ 02 लाख रूपए का राजस्व अर्जित किया, जो पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 49 प्रतिशत अधिक है। जुलाई 2022 में ही टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा बिना टिकट,अनियमित टिकट एवं बिना बुक किये समान लेकर यात्रा करने वालों यात्रियों के कुल एक लाख 55 हजार प्रकरण दर्ज किये, जिनसे अतिरिक्त किराया एवं जुर्माना सहित कुल रुपये 11 करोड़ 47 लाख का राजस्व प्राप्त किया।
रेलवे सीसीएम स्कॉड द्वारा मुख्यालय के टिकट निरीक्षकों ने पमरे से प्रारंभ एवं गुजरने वाली सभी यात्री गाड़ियों में निरंतर टिकिट जाँच की। इस अभियान से माह जुलाई 2022 में बिना टिकिट, अनबुक्ड लगेज, अनियमित टिकिट लेकर यात्रा करने वालों के विरुद्ध लगभग 3 हजार 2 सौ प्रकरण से रेलवे ने 25 लाख रुपये जुर्माना वसूल किया है।
जबलपुर मण्डल के टिकट निरीक्षकों ने मण्डल से प्रारंभ एवं गुजरने वाली सभी यात्री गाड़ियों में निरंतर टिकिट जाँच अभियान से माह जुलाई 2022 में बिना टिकिट/अनबुक्ड लगेज/अनियमित टिकिट लेकर यात्रा करने वालों के विरुद्ध लगभग 66 हजार 06 सौ प्रकरण से रेलवे ने 05 करोड़ 40 लाख रुपये का जुर्माना यात्रियों से वसूल किया है।
भोपाल मण्डल द्वारा मंडल के टिकट निरीक्षकों ने मण्डल से प्रारंभ एवं गुजरने वाली सभी यात्री गाड़ियों में निरंतर टिकिट जाँच अभियान से माह जुलाई 2022 में बिना टिकिट/अनबुक्ड लगेज/अनियमित टिकिट लेकर यात्रा करने वालों के विरुद्ध लगभग 54 हजार प्रकरण से रेलवे ने 03 करोड़ 67 लाख रुपये का जुर्माना यात्रियों से वसूल किया है।
कोटा मण्डल द्वारा मंडल के टिकट निरीक्षकों ने मण्डल से प्रारंभ एवं गुजरने वाली सभी यात्री गाड़ियों में निरंतर टिकिट जाँच अभियान से माह जुलाई 2022 में बिना टिकिट/अनबुक्ड लगेज/अनियमित टिकिट लेकर यात्रा करने वालों के विरुद्ध लगभग 31 हजार प्रकरण से रेलवे ने 02 करोड़ 15 लाख रुपये का जुर्माना वसूल किया है।