Jabalpur To Ayodhya : अयोध्या के लिए रेलवे किस शहर से कब चलाएगा ट्रेनें, आज होगा तय
Jabalpur To Ayodhya : चार ट्रेनों को चलाने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा, रेलवे बोर्ड वीडियो कांफ्रेसिंग कर देशभर के जोन व मंडलों में आस्था ट्रेन चलाने की तैयारियों की समीक्षा करेगा।
By Dheeraj kumar Bajpai
Edited By: Dheeraj kumar Bajpai
Publish Date: Mon, 22 Jan 2024 11:18:37 AM (IST)
Updated Date: Mon, 22 Jan 2024 11:49:15 AM (IST)
HighLights
- तैयारी के हिसाब से ट्रेनों के संचालन के निर्देश जारी होंगे।
- आस्था ट्रेनों का परिचालन आइआरसीटीसी के जिम्मे होगा।
- रेलवे ने घोषणा की थी कि विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी।
Jabalpur To Ayodhya : जबलपुर, नई दुनिया प्रतिनिधि। रेलवे बोर्ड ने जबलपुर समेत देशभर के अयोध्या के लिए आस्था ट्रेन चलाने की तैयारी पूरी कर ली है। यह ट्रेनें कब और कहां से चलेंगी, कितना किराया होगा, आइआरसीटीसी इन ट्रेनों में क्या सुविधा देगा यह आज तय हो जाएगा।
तैयारी के हिसाब से ट्रेनों के संचालन के निर्देश जारी होंगे
रेलवे बोर्ड द्वारा सोमवार को वीडियो कांफ्रेसिंग कर देशभर के जोन व मंडलों में आस्था ट्रेन चलाने की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी। तैयारी के हिसाब से ट्रेनों के संचालन के निर्देश जारी होंगे। रेलवे ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि देशभर से अयोध्या के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। कब और कहां से ट्रेनों का संचालन होगा यह सोमवार को तय कर लिया जाएगा। आस्था ट्रेनों का परिचालन आइआरसीटीसी के जिम्मे होगा।
चार ट्रेनों को चलाने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा
जबलपुर मंडल ने चार ट्रेनों को चलाने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा है। एक ट्रेन जबलपुर से इटारसी, भोपाल, ग्वालियर से होकर अयोध्या जाएंगी। दूसरी ट्रेन जबलपुर, कटनी, बीना से चलेगी। तीसरी सतना से चलेगी और चाैथी सिंगरौली से चलाई जा सकती है। पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर, भोपाल और कोटा मंडल को लेकर खबर दी जाएगी।