नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। गढ़ा थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे एक शातिर गिरोह को पुलिस ने दबोचा है। इस गिरोह के पांच सदस्यों में तीन एक ही परिवार के सदस्य (पति, पत्नी और उनका पुत्र) है। पत्नी दिन में अकेले घूमकर यह देखती थी कि किस घर में ताला लगा है।
जहां पर भी लगातार एक-दो दिन ताला लगा दिखता था, वहां पर रात को अपने पति, पुत्र और उनके दो साथियों को भेजती थी। चारों आरोपित चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद अलग-अलग रास्तों से घर जाकर सो जाते थे। बाद में मिलकर चुराए हुए सामान को आपस में बांट लेते थे। पकड़े गए आरोपितों ने पूछताछ में थाना क्षेत्र में चोरी की चार घटनाएं करना स्वीकार किया है।
MP के जबलपुर में 3 बड़ी घटनाएं... ड्यूटी पर तैनात चौकीदार पर हमला, व्यापारी के सूने घर में हुई चोरी
सीसीटीवी का डीवीआर चुरा लेते थे
संजीवनी नगर एयरटेल टावर के पास रहने वाला प्रेमनाथ उर्फ पप्पू मल्लाह 51 वर्ष, उसकी पत्नी दीक्षा पटैल 41 वर्ष, पुत्र आर्यन मल्लाह 19 वर्ष, तिलवारा न्यू शास्त्री नगर निवासी सूरज गौड 19 वर्ष और गढ़ा के इंद्रा बस्ती में रहने वाला विजय उर्फ नाटी बैरागी 19 वर्ष। आरोपित इतने शातिर थे कि वह जिन घर में सीसीटीवी कैमरे लगे थे, उसका डीवीआर भी चोरी कर लेते थे। ताकि उनकी पहचान न हो सकें।
गढा थाना प्रभारी प्रसन्न कुमार शर्मा ने बताया कि घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच की गई। इसमें प्रत्येक घटनास्थल पर सूरज गौड़ एवं विजय बैरागी दिखे। इसके बाद उन्हें ढूंढकर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर दोनों ने चोरी की वारदात करना और उसके अन्य तीन आरोपितों के लिप्तता बताया। आरोपितों के कब्जे से एक मोपेड, सोने-चांदी के आभूषण सहित लगभग 25 लाख रुपये की चुराई हुई सामग्री जब्त की गई है।
गिरफ्तार आरोपित प्रेमनाथ उर्फ पप्पू मल्लाह शातिर बदमाश है। उसके विरुद्ध 55 अपराधिक मामले पंजीबद्ध है। यह मामले जबलपुर के साथ ही भोपाल जिले में दर्ज बताए जा रहे है। आरोपित पूर्व में भी चोरी की वारदात में संदिग्ध रहा है। वह चोरी का सामान भी खरीदने का काम करता था।