नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। जबलपुर के कटंगी थाना क्षेत्र में शनिवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब कटंगी रोड पर एक महिला गंभीर अवस्था में संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ी मिली। महिला ने चिल्लाकर कहा कि उसे गोली मारी गई है। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची कटंगी पुलिस ने घायल महिला को कटंगी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उसका इलाज किया गया।
पहले तो मामला गोलीकांड का लग रहा था, क्योंकि महिला के कमर और पैर में चोट के निशान दिखाई दे रहे थे। लेकिन चिकित्सकीय जांच के बाद डॉक्टरों ने बताया कि महिला को गोली नहीं लगी थी, बल्कि उसके शरीर पर सामान्य चोटें थीं।
महिला से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम अनीता चौकीकर बताया। पुलिस ने उसके परिजनों से संपर्क करने के लिए नंबर मांगा, जिसके बाद उसके पिता से बात हुई। पिता ने बताया कि अनीता मानसिक रूप से कमजोर है और कुछ दिन पहले एक आश्रम के साथ आई थी, जहां से वह भटककर कटंगी के पौड़ी गांव पहुंच गई थी।
महिला की हालत देखकर स्थानीय लोगों को लगा कि उसे गोली मारकर फेंका गया है, क्योंकि वह बार-बार यही कह रही थी कि 'मुझे गोली मारी गई है।' हालांकि, मेडिकल रिपोर्ट में गोली लगने के कोई प्रमाण नहीं मिले हैं।
अनीता के पिता ने बताया कि जैसे ही उन्हें सूचना मिली, वे बैतूल से जबलपुर के लिए रवाना हो गए हैं। उनके आने के बाद पुलिस दोबारा पूछताछ करेगी ताकि पूरी स्थिति स्पष्ट हो सके। फिलहाल पुलिस घटना से जुड़े हर पहलू की जांच कर रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
कटंगी पुलिस ने कहा कि महिला फिलहाल खतरे से बाहर है और आगे की कार्रवाई उसके परिजनों की मौजूदगी में की जाएगी।