
नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। पश्चिम मध्य रेलवे के मैकेनिकल विभाग के सीआरएसई कोचिंग के खिलाफ विभाग की ही एक महिला कर्मी ने शिकायत की है। महिला ने अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए पश्चिम मध्य रेलवे जोन की महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय को लिखित शिकायत सौंपी है। महिला के आरोप सामने आने के बाद पमरे मजदूर संघ के नेताओं ने मैकेनिकल विभाग के बाहर प्रदर्शन किया और अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
यूनियन ने किया हंगामा
बुधवार को रेलवे के जीएम कार्यालय में यूनियन ने हंगामा करते हुए प्रदर्शन किया। यूनियन का आरोप है कि रेलवे का एक अधिकारी महिला स्टाफ को आपत्तिजनक मैसेज भेज रहा है और कर्मचारियों से व्यवहार भी ठीक नहीं है। यूनियन का कहना है कि लिखित शिकायत देने के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। संगठन ने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
लगातार स्टाफ से अभद्रता के आरोपों के बीच पमरे मजदूर संघ एम्प्लाइज यूनियन के पदाधिकारी, प्रभावित कर्मचारी और महिला स्टाफ जीएम कार्यालय पहुंचे और कार्रवाई की मांग की। सुनवाई नहीं होने पर वहां हंगामा किया गया।
अधिकारी को तलब किया गया
महिला कर्मचारी ने बताया कि अधिकारी ने छह जुलाई की रात आधिकारिक नंबर से आपत्तिजनक लिंक भेजे थे। इसकी शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। बाद में जब उक्त अधिकारी को सीआरएसई कोचिंग में तैनात किया गया, तो लगातार मैसेज भेजकर परेशान किया जाने लगा। महिला ने मानसिक रूप से प्रताड़ित होने की दोबारा शिकायत की, लेकिन कार्रवाई नहीं होने पर वह यूनियन के साथ जीएम कार्यालय पहुंची। मामला बिगड़ता देख महाप्रबंधक ने संबंधित अधिकारी को गुरुवार को तलब किया है।