नईदुनिया, जबलपुर (Indian Railway)। मध्य प्रदेश के कटनी मुड़वारा स्टेशन पर जिन गाड़ियों का ठहराव है, उन रेलगाड़ियों का मार्ग परिवर्तित किया गया है। इसके चलते 2 मिनट का अस्थाई ठहराव कटनी एवं कटनी साऊथ स्टेशनों पर दिया जाएगा। जबलपुर रेल मंडल के कटनी-बीना रेल खंड की तीसरी रेल लाइन बिछाने का काम धीमा चल रहा है।
बजट मिलने के बाद काम की रफ्तार बढ़ाई जा रही है। इस काम को करने के लिए ट्रेनों का संचालन अवरुध किया जा रहा है। मंडल ने कई ट्रेनों का रूट बदल दिया है तो कई रद भी की गई हैं।
रेलवे ने गाड़ी संख्या 11449 जबलपुर-श्रीमाता वैष्णव देवी कटरा एक्सप्रेस को तीन सितंबर को परिवर्तित मार्ग बायां कटनी साऊथ-कटनी-सतना से होकर चलाने का निर्णय लिया है। अभी यह ट्रेन कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, खुरई एवं मालखेड़ी स्टेशनों से होकर गुजरती है।
गाड़ी संख्या 11450 श्रीमाता वैष्णव देवी कटरा-जबलपुर एक्सप्रेस 11 सितंबर को झांसी-सतना-कटनी-कटनी साऊथ होकर जबलपुर आएगी। वहीं गाड़ी संख्या 11466 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस 26 , 30 अगस्त और 2, 6, 9 व 13 सितम्बर को यह ट्रेन जबलपुर-इटारसी-भोपाल से होकर चलेगी। वहीं गाड़ी संख्या 11465 सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस 9 सितंबर को परिवर्तित मार्ग बापाल-इटारसी-जबलपुर पहुंचेगी।