Jabalpur News : नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। रेलवे द्वारा एक बार फिर ट्रेनों के सुरक्षित संचालन के लिए अधोसंरचना का काम फिर रफ्तार पकड़ने जा रहा है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के अंतर्गत मुदरिया स्टेशन में प्री एनआइ व एनआइ कमीशनिंग के तहत तीसरी लाइन कनेक्टिविटी का कार्य किया जाएगा। इस वजह से कई ट्रेनों के रूट बदले गए हैं तो कई को रद किया गया है। इस दौरान जबलपुर से रवाना होने वाली सांतरागाछी और अंबिकापुर एक्सप्रेस को भी रद कर दिया है।
रेल द्वारा गरीब रथ में लगातार बढ़ती लंबी वेटिंग को देखते हुए एक अतिरिक्त कोच बढ़ा दिया है। जबलपुर-छत्रपति महाराज शिवाजी टर्मिनस-जबलपुर गरीबरथ एक्सप्रेस मे थर्ड एसी श्रेणी के एक अतिरिक्त स्थाई कोच लगाया जा रहा है। ये अतिरिक्त स्थाई कोच 12187 जबलपुर-छत्रपति महाराज शिवाजी टर्मिनस गरीबरथ एक्सप्रेस में अपने प्रारम्भिक स्टेशन जबलपुर से 12 जून से लगेगी। वहीं 12188 छत्रपति महाराज शिवाजी टर्मिनस-जबलपुर गरीबरथ एक्सप्रेस में 13 जून से लगाया जाएगा। इसके लगभग 81 यात्रियों की वेटिंग क्लीयर होगी। इस कोच के बढ़ने के बाद अब 17 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी एवं 02 जनरेटर कार सहित कुल 19 कोच हो गए हैं।
रेलवे के मुताबिक 14 से 21 जून तक भोपाल से रवाना होने वाली 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस रद रहेगी। वहीं 13 एवं 20 जून 2024 को जबलपुर से रवाना होने वाली 20827 जबलपुर-सांतरागाछी एक्सप्रेस को भी रद किया गया है। इस कड़ी में 12 एवं 19 जून 2024 को सांतरागाछी से रवाना होने वाली 20828 सांतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस, 12 से 20 जून 2024 तक जबलपुर से रवाना होने वाली 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस रद रहेगी। रेलवे ने 13 से 21 जून तक अम्बिकापुर से रवाना होने वाली 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस और 12 से 19 जून तक बिलासपुर से रवाना होने वाली 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस रद रहेगी।
रेलवे ने जबलपुर होकर जाने वाली 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस रद रहेगी। 13 से 20 जून तक बिलासपुर से रवाना होने वाली 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस रद रहेगी। इधर 12 से 20 जून तक नागपुर से रवाना होने वाली 11201 नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस रद रहेगी। 13 से 21 जून तक शहडोल से रवाना होने वाली 11202 शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस, 16 जून को दुर्ग से रवाना होने वाली 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस रद रहेगी। इसके अलावा कई ट्रेनों के मार्ग भी बदले गए हैं।