जबलपुर,नईदुनिया प्रतिनिधि। अपने कारनामों से बार-बार सुर्खियों में बने रहने वाले रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में फिर नया कारनामा हुआ है। यहां परीक्षा के दौरान गलत प्रश्नपत्र खुलने से हड़कंब मच गया। दरअसल रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में फार्मेसी की परीक्षा में शुक्रवार को गलत पर्चा खुल गया। परीक्षा प्रारंभ होते ही पेपर वितरण हुआ तो छात्र विषय देखकर हैरान हो गए। दरअसल बीएससी फार्मेसी पांचवे सेमेस्टर की परीक्षा अपरान्ह 11 बजे से प्रारंभ हुई। परीक्षा में निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक फार्माकुलाजी का पेपर बांटा जाना था लेकिन वीक्षकों ने फार्मासिटिकल का पेपर बांट दिया। यह पेपर चार अप्रैल को होना था। जैसे ही परीक्षा के दौरान पेपर विद्यार्थियों को मिला वे भ्रमित हो गए। उन्होंने वीक्षकों को बताया कि गलत पेपर मिला है। इसके बाद तत्काल कार्यक्रम की जांच की गई जिसके बाद समझ आया कि गलत पेपर का लिफाफा खुल गया है।
लिफाफे में गलत तारीख होने से खुला गलत पेपरः
इस संबंध में फार्मेसी विभाग के विभागाध्यक्ष डा. पीके खरे ने बताया कि पेपर विश्वविद्यालय के स्ट्रांगरूम से लाए गए थे। लिफाफे में ही गलत तारीख लिखी हुई थी इस वजह से गलत पेपर खुल गया। गलती पता चलते ही तत्काल पेपर बदला गया है। उन्होंने कहा कि चार अप्रैल के लिए भी पेपर नया बनाया जा रहा है।
छात्रों ने उठाया सवालः
विश्वविद्यालय में गलत प्रश्नपत्र के खुल जाने के बाद मचे हड़कंप से छात्र परेशान हुए। इसके बाद छात्रों ने इस लापरवाही पर सवाल उठाया है। छात्र अभिनव तिवारी ने कहा कि परीक्षा कार्यक्रम के मुताबिक पेपर नहीं वितरित करने से व्यवस्था खराब हुई है। इससे परीक्षा की गोपनीयता पर भी सवाल उठ रहे हैं। ज्ञात हो कि विश्वविद्यालय की लापरवाहियों से आए दिन छात्र परेशान रहते हैं। जिसे लेकर कई बार विश्वविद्यालय में प्रदर्शन तक हुए हैं। छात्र संगठन हमेशा से ही विश्वविद्यालय की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते रहते हैं।