Jabalpur Crime : जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। हनुमानताल के प्रेम सागर इलाके में सोमवार रात एक युवक के सीने पर चाकुओं से वार कर उसकी हत्या कर दी गई। मंगलवार को हनुमानताल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद स्वजन को सौंपा। मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है। पुलिस ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का बताया जाता है। आरोपित की पत्नी को साथ ले गया था, जिसका बदला लेने साथी के साथ मिलकर हत्या कर दी।
हनुमानताल पुलिस ने बताया कि घमापुर के चांदमारी इलाके में रहने वाला रोहन चौधरी उर्फ बच्चा पिछले कुछ समय से पिता किशन, मां कुसुम और तीन बहनों के साथ प्रेम सागर निवासी मुन्ना सोनकर के घर में किराए से रह रहा था। सोमवार रात वह जीजा रिंकु के साथ कहीं जा रहा था। वे दुर्गा पान भंडार के पास पहुंचे ही थे कि तभी वहां बाइक से लक्खू चौधरी, गिट्ठल चौधरी और उनका एक साथी पहुंचे। तीनों ने पहले तो रोहन से अभद्रता की और फिर उससे मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान आरोपितों ने चाकू निकाला और रोहन के सीने में घोंप दिया।
रोहन जान बचाकर भागा, तो आरोपितों ने पीछा कर फिर से उस पर चाकू से वार किया और भाग निकले। खून से लथपथ रोहन अपने घर गया। रोहन को देखकर पिता किशन घबरा गया। रोहन के शरीर से खून बह रहा था। उसे तत्काल विक्टोरिया अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत नाजुक होने पर उसे मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया गया। परिजन उसे मेडिकल अस्पताल ले गए, जहां उसे भर्ती कर लिया गया, लेकिन देर रात रोहन की मौत हो गई।