अमानतदारों का शाल, साफा, श्रीफल भेंट कर किया सम्मान
जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित झाबुआ के महाप्रबंधक आरएस वसुनिया के मार्गदर्शन में बचत पखवाड़ा कार्यक्रम बुधवार को मुख्य शाखा परिसर मे मनाया गया।
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Thu, 09 Dec 2021 06:40:24 PM (IST)
Updated Date: Thu, 09 Dec 2021 06:40:24 PM (IST)

झाबुआ (नईदुनिया प्रतिनिधि)। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित झाबुआ के महाप्रबंधक आरएस वसुनिया के मार्गदर्शन में बचत पखवाड़ा कार्यक्रम बुधवार को मुख्य शाखा परिसर मे मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के दौरान सात वरिष्ठ अमानतदारों का शाल, साफा तथा श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया।
यह उल्लेखनीय है कि बैंक द्वारा समस्त शाखाओं में एक दिसंबर से 15 दिसंबर तक बचत पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत बैंक की वित्तीय स्थिति को सुदृढ बनाने के लिए अमानतों पर ब्याज दरों में वृद्धि की जाकर अधिक से अधिक अमानतों का संग्रहण किया जा सके, जिसका व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है तथा इस दौरान अमानतदारों का भी सहयोग मिल रहा है।
इस सप्ताह में लगभग 50 लाख की अमानत प्राप्त की गई है। मुख्य शाखा के अमानतदार कमलकांत मालवीय, पन्नाालाल परमार, डॉ लोकेन्द्रसिंह राठौर, कोकिला जैन, वीरेन्द्र सकलेचा, अब्दुल वाहिद शेख तथा गौरव मांगीलाल का सम्मान किया गया। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक दिलीप वाणी, सहायक लेखापाल राजेन्द्र माहेश्वरी, आकांक्षा मगरे, राकेश कलेसिया, बल्लूसिंह वाखला आदि उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संचालन सुशीला डामोर द्वारा किया गया।
सम्मान किया गया
शहरी शाखा में भी बचत पखवाड़ा मनाया गया कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई। तीन अमानतदार संस्थाओं के प्रतिनिधि बीएल कोठारी, विकास निगम तथा आंदन शक्तावत का सम्मान किया गया। प्रतिनिधियों कई सुझाव भी दिए। कार्यक्रम का संचालन सुशीला डामोर ने किया। आभार कांता खपेड़ ने माना। कार्यक्रम में उदय देखणे, ज्योती शर्मा, भूरूदास बैरागी, अपसिंग अजनार सहित कई लोग उपस्थित हैं।