पेटलावद (नईदुनिया न्यूज)।हाथों में नकली पिस्टल, लाइटर गन लेकर इंटरनेट मीडिया पर स्टेटस लगाना चार युवकों को भारी पड़ गया। ये चारों युवक झाबुआ जिले के पेटलावद के पंथ बोराली के रहने वाले हैं। पुलिस ने मामले में स्वतः संज्ञान लेकर प्रकरण दर्ज कर चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम पंथ बोराली के रहने वाले राकेश पुत्र रमेश लाल, भगतसिंह पुत्र गोवर्धन गरवाल, राहुल पुत्र कांतू मेड़ा, विनोद सरदल गरवाल ने सामाजिक कार्यक्रम के दौरान अपने मोबाइल पर अपने हाथ में नकली पिस्टल तथा नकली लाइटर एयर गन से पटाखे फोड़कर फोटो तथा वीडियो, समाज में दहशत फैलाने वाले मैसेज सोशल मीडिया पर अपलोड करने का आरोप है। एसपी आशुतोष गुप्ता के निर्देश पर टीआइ संजय रावत ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इन सभी युवकों की तलाश शुरू की और इन्हें पकड़ने में सफलता हासिल की। इन युवकों से एक नकली पिस्टल, एक लाइटर गन पटाखे फोड़ने वाली और एक मोबाइल जब्त किया गया। इन पर धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
भ्रामक संदेश फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई
टीआइ संजय रावत ने बताया कि अक्सर देखा जाता है कि इंटरनेट मीडिया पर असामाजिक तत्वों द्वारा समाज में दहशत फैलाने वाले भ्रामक संदेश फैलाए जा रहे हैं जिससे शांत फिजा बिगड़ने की आशंका रहती है। पुलिस इंटरनेट मीडिया पर सक्रिय है। जो भी इस प्रकार के मैसेज वायरल करेगा, उस पर सख्त से सख्त एक्शन पुलिस लेगी।
अवैध मदिरा के खिलाफ कार्रवाई
पेटलावद (नईदुनिया न्यूज)। जहरीली तथा अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत झाबुआ जिले में अवैध मदिरा की बिक्री पर रोकथाम हेतु कलेक्टर सोमेश मिश्रा द्वारा सतत कार्रवाई हेतु निर्देश दिए गए थे। निर्देशों के पालन में मदिराधारण, परिवहन तथा विक्रय के विरुद्ध डॉ शादाब अहमद सिद्दीकी, जिला आबकारी अधिकारी झाबुआ के निर्देशन में अब तक जिले में विभिन्ना स्थानों पर सघन तलाशी तथा छापामार कार्रवाई की गई । अवैधरूप से मदिरा विक्रय करने वालों के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत कुल 78 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। जिसमें कुल 589.75 बल्क लीटर अवैध मदिरा जब्त की गई। जब्त अवैध मदिरा का अनुमानित मूल्य राशि 1 लाख 39 हजार 370 रुपये है। साथ ही जिले में अवैध तथा जहरीली मदिरा के विरुद्ध आबकारी विभाग की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।