झाबुआ (नईदुनिया प्रतिनिधि)। एनएसयूआई ने पीजी काजेल से रैली निकालते हुए पिछले दिनों कालेज की समरस्याओं के निराकरण को लेकर ज्ञापन दिया था। ज्ञापन देने पहुंचे विद्यार्थी काफी देर तक अधिकारियों का इंतजार करते रहें। कोई अधिकारी ज्ञापन लेने नहीं पहुचे जिस पर विद्यार्थिंयों ने अपना आक्रोश व्यक्त किया। पीजी कालेज में पढ़ने वाली प्रथम संकाय की छात्रा ने निर्मला ने अपना गुस्सा प्रशासन पर जमकर निकाला।
विद्यार्थी अगल-अगल समस्याओं को लेकर सोमवार को कलेक्टोरेट पहुंचे थे। वे कलेक्टर सोमेश मिश्रा को ज्ञापन देना चाहते थे लेकिन कलेक्टर मिश्रा किसी जरूरी मिटिंग में व्यस्त थे और इसी बात को लेकर विद्यार्थी नारे बाजी कर रहे थे।
सुनाई खरी-खरी
जब काफी देर कोई भी अधिकारी ज्ञापन लेने नहीं पहुंचे तो निर्मला ने अपनी आवाज उठाना शुरू कर दिया। निर्मला आलीराजपुर जिले की आदिवासी छात्रा है उसका सपना आर्मी में जा कर देश की सेवा करना है। उसका कहना था कि जब कोई ज्ञापन लेने नहीं आया तो उसे गुस्सा आ गया तो उसने कहा कि जब प्रशासन विद्यार्थीयों की ओर ध्यान नहीं दे रहा तो उसे कलेक्टर बना दिया जाए। सबकी मांगी पूरी कर दी जाएगी आप बात नहीं करना चाहते है तो ऐसा कर दीजिए। किसी के लिए बनी है सरकार जैसे हम भीग मांगने के लिए थोड़ी आए है। हम गरीबों के लिए कुछ तो व्यवस्था करो सर, इतनी दूर से आते है आदिवासी लोग, किराया देकर हम यहां आते हैं और हमारी मांगे पूरी नहीं हो रही है।
एसडीएम ने लिया ज्ञापन
बाद में एसडीएम एलएन गर्ग ने ज्ञापन लिया। इस दौरान उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को भी मौके पर बुलाया। अधिकारियों ने विद्यार्थीयों को शीघ्र समस्या हल करने का आश्वसन दिया।