बोलासा (नईदुनिया न्यूज)। बोलासा-झकनावदा से बोलासा मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे होने से आए दिन ग्रामीणों को दुर्घटना का शिकार होना पड़ रहा है। विभागीय अधिकारी द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
शनिवार को 12 बजे के लगभग ग्राम धतुरिया के निवासी अपनी बाइक से झकनावदा से धतुरिया की ओर जा रहे थे। अचानक उनकी बाइक बड़े गड्ढे में गिर गई। उनके सिर, पैर तथा हाथों में गंभीर चोट आई। धतुरिया निवासी दिलीप बरपेटा वहां से गुजर रहे थे। उन्होंने इस घटना को देखा। मनोहरलाल जैन वर्तमान निवासी राजगढ़ में निवास करते हैं। गड्ढे में गिरे पड़े थे। तत्काल उन्हें वाहन से झकनावदा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। डॉक्टर द्वारा रेफर कर दिया गया है। सड़क की दुर्दशा पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि दिलीप बरपेटा, सांसद प्रतिनिधि राजेश कसवा, वरिष्ठ भाजपा नेता पारस जैन रोष प्रकट किया है।
जनप्रतिनिधियों ने बताया कि झकनावदा-बोलासा मार्ग प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत निर्माण किया गया था। इस मार्ग का निर्माण हुए आठ वर्ष से भी अधिक समय बीत चुका है। विभाग के अधिकारियों ने आज तक इस मार्ग की ओर झांका तक नहीं। पूरा मार्ग ऊबड़-खाबड़ क्षतिग्रस्त हो चुका है। पूर्व में इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी हैं। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि अविलंब इस मार्ग पर मरम्मत कार्य नहीं कराया गया तो जन-आंदोलन किया जाएगा।
इस बारे में लोक निर्माण विभाग के सब-इंजीनियर आरएस परमार ने बताया कि बोलासा-झकनावदा मार्ग हमारे विभाग में नहीं आता है। इसकी मरम्मत का जिम्मा प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत किया जाता है।