MP Check Post: चेक पोस्ट पर थमी वाहनों की चेकिंग, सरपट दौड़ते नजर आए भार वाहक वाहन
बुरहानपुर में मप्र और महाराष्ट्र की सीमा पर इच्छापुर के पास भोटा फाटा चेक पोस्ट, खकनार क्षेत्र के देड़तलाई चेकपोस्ट और लोनी चेक पोस्ट में बीती रात 12 ...और पढ़ें
Publish Date: Mon, 01 Jul 2024 06:20:23 PM (IST)Updated Date: Mon, 01 Jul 2024 06:21:18 PM (IST)
शासन के आदेश का असर सोमवार को पूरी तरह से दिखाई देने लगा। (फाइल फोटो)HighLights
- सरकार के आदेश के बाद चेक पोस्ट आधी रात से बंद
- सीमा पर खाली नजर आए वजन के लिए बने सभी बूथ
- रात 12 बजे से बंद कर दी गई वाहनों की चेकिंग काम
नईदुनिया प्रतिनिधि, झाबुआ। प्रदेश के सभी परिवहन चेक पोस्ट रविवार आधी रात्रि से बंद करने के शासन के आदेश का असर सोमवार को पूरी तरह से दिखाई दिए। मप्र एवं गुजरात की सीमा पर स्थित पिटोल एकीकृत जांच चौकी पर रुकने वाले 3000 से अधिक भार वाहक वाहनों के चक्के रविवार आधी रात्रि के बाद से सरपट दौड़ते नजर आए।
नहीं लगी वाहनों की लंबी कतार
चौकी पर वाहनों की लाइन भी नहीं लगी। वजन के लिए बने बूथ खाली पडे थे। पिटोल परिवहन चेक पोस्ट प्रभारी किशोर सिंह बघेल ने बताया कि ट्रैफिक निर्बाध रूप से चले, इसलिए चेक पोस्ट बंद किए गए हैं। अब वाहनों की चेकिंग का स्वरूप क्या होगा, इसके लिए शासन के आदेश के अनुसार काम करेंगे।
![naidunia_image]()
बुरहानपुर में बेरोक-टोक निकले वाहन
इधर बुरहानपुर में मप्र और महाराष्ट्र की सीमा इच्छापुर के पास स्थित भोटा फाटा चेक पोस्ट, खकनार क्षेत्र के देड़तलाई चेकपोस्ट और लोनी चेक पोस्ट में रविवार रात 12 बजे से वाहनों की चेकिंग का काम बंद कर दिया गया है।
भोटा और देड़तलाई चेकपोस्ट से प्रतिदिन 100 से ज्यादा ट्रक महाराष्ट्र से मध्य प्रदेश में प्रवेश करते हैं, जबकि लोनी चेकपोस्ट से करीब 70 वाहन प्रवेश करते हैं।
चेकपोस्ट के कर्मचारियों का कहना है कि अभी मोबाइल वाहनों से चेकिंग संबंधी आदेश नहीं मिले हैं। बड़वानी जिले में स्थित परिवहन जांच चौकी आरटीओ बैरियर बालसमुद से 18 तौल-कांटों से ट्रक बेरोकटोक निकले। यहां प्रतिदिन तीन से 6000 वाहन निकलते हैं।