MP News: दाढ़ के दर्द की दवा खाकर महिला की मौत, पति का आरोप सल्फास दे दी, हंगामे के बाद मेडिकल संचालक गिरफ्तार, स्टोर सील
MP News: झाबुआ में एक महिला मेडिकल की दुकान पर दाढ़ दर्द की दवा लेने गई थी। इस दौरान मेडिकल संचालक ने उसे दूसरी दवा दे दी। जब उसने वह दवाई घर पहुंचकर खाई तो उसके एक घंटे बाद महिला को उल्टियां होने लगी। तबीयत बिगड़ने पर उसके स्वजन उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाए लेकिन उसकी मौत हो गई।
Publish Date: Sat, 17 May 2025 04:43:47 PM (IST)
Updated Date: Sat, 17 May 2025 10:48:47 PM (IST)
दाढ़ के दर्द की दवा खाने के बाद महिला ने दम तोड़ा।HighLights
- गलत दवा देने से हुई मौत-मेडिकल संचालक को पकड़ा।
- पुलिस ने मेडिकल संचालक को न्यायालय में पेश किया।
- उसके बाद न्यायालय द्वारा उसे जेल भेज दिया गया।
नईदुनिया प्रतिनिधि, झाबुआ। मध्य प्रदेश के झाबुआ से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक महिला को दाढ़ में दर्द था। इसकी दवा लेने वह एक मेडिकल स्टोर पहुंची। स्टोर संचालक ने उसे जो दवा दी उसे खाकर महिला की तबीयत बिगड़ गई। इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
गुरुवार की दोपहर एक महिला को दाढ़ में दर्द था वह एक मेडिकल स्टोर पर दवा लेने पहुंची। दाढ़ दर्द की जगह महिला को गलत दवा दे दी गईं। महिला ने जैसे ही दवा खाई कुछ देर बार उसे उल्टियां होने लगी। महिला के स्वजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन उसकी मौत हो गई। महिला के पति द्वारा मेडिकल संचालक पर गलत दवा देने से महिला की मौत होने का आरोप लगाया। पुलिस ने मेडिकल संचालक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। उसके बाद न्यायालय द्वारा उसे जेल भेज दिया गया।
![naidunia_image]()
जिला अस्पताल में मृतक के स्वजनाें की शुक्रवार को भीड़ लगी रही।
- झाबुआ थाना प्रभारी आरसी भास्करे ने बताया कि मृतक के स्वजनों के अनुसार बात यह है।
- ग्राम धरमपुरी की रेखा पति पिंजू सिंगाड़ गुरुवार दोपहर करीब दो बजे की घटना है।
- शहर के अटल कॉम्प्लेक्स स्थित एक मेडिकल की दुकान पर दाढ़ दर्द की दवा लेने गई थी।
- इस दौरान मेडिकल संचालक ने उसे दूसरी दवा दे दी। जब उसने वह दवाई घर पहुंचकर खाई।
- तो उसके एक घंटे बाद महिला को उल्टियां होने लगी।
- तबीयत बिगड़ने पर उसके स्वजन उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाए लेकिन उसकी मौत हो गई।
मामला दर्ज किया गया
- महिला की मौत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया।
- मामला दर्ज होते ही मेडिकल संचालक को पुलिस थाने ले आई।
- उसे गिरफ्तार कर न्यायलय में पेश किया गया।
- न्यायालय द्वारा उसे जेल भेज दिया गया।
मेडिकल स्टोर सील किया गया
- सूचना मिलने के बाद ड्रग्स इंस्पेक्टर गीतम पटोरिया ने मेडिकल स्टोर पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई की।
- पंचनामा कार्रवाई के बाद मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया।
- पटोरिया का कहना है कि मेडिकल की जांच की जाएगी। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सूचना पर कार्रवाई हुई
पुलिस अधीक्षक पद्मविलोचन शुक्ल का कहना है कि महिला के स्वजनों द्वारा की गई शिकायत के बाद झाबुआ थाने पर मामला दर्ज किया गया। महिला के शव का पीएम करवाया गया हैं।