नईदुनिया प्रतिनिधि, झाबुआ : जिले के थांदला थाना क्षेत्र के ग्राम मदालदा में मंगलवार दोपहर खवासा चौकी के पुलिसकर्मी दो पक्षों का विवाद सुलझाने पहुंचे थे। इस दौरान ग्रामीणों ने उनपर ही हमला कर दिया। घटना में आठ पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। हमले में पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया है। घायल पुलिसकर्मियों का थांदला स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार किया गया। सूचना के बाद आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। मामले में ग्रामीणों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है।
खवासा पुलिस को मंगलवार दोपहर सूचना मिली थी कि ग्राम मदालदा में दो पक्ष आपस में किसी बात को लेकर विवाद कर रहे हैं। सूचना के बाद चौकी में पदस्थ करीब आठ पुलिसकर्मी सरकारी वाहन से ग्राम मदालदा पहुंचे।इस दौरान किसी बात को लेकर दोनों ही पक्षों ने पुलिस पथराव कर दिया।
पथराव में चौकी प्रभारी हीरालाल मालीवाल, आरक्षक राजू रावत, अमरसिंह मालीवाल, सूरसिंह, राकेश सहित आठ पुलिसकर्मी घायल हुए है। ग्रामीणों के पथराव से पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया है। सूचना मिलते ही अन्य थानों से पुलिस बल मौके पर भेजा गया। तब जाकर स्थिति नियंत्रण में हुई।
पुलिस अधीक्षक पद्मविलोचन शुक्ल का कहना है कि अधिकारियों को मौके पर भेजा गया है। हमला करने वाले ग्रामीणों पर एफआइआर की गई है।