
- शुक्रवार को रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म जीरो के लिए खरीद ली एक शो की सारी टिकटें
- 303 दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ बैठकर देखी फिल्म
ललितपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि
फिल्मी कलाकारों के दीवाने कई लोग हैं। ऐसे में ललितपुर का एक युवा फिल्म अभिनेता सुपर स्टार शाहरुख खान का इतना दीवाना है कि वह शाहरुख खान की जो भी फिल्म रिलीज होती है, वह कभी अकेला नहीं देखता है। वह अपने कई दोस्तों के साथ फिल्म देखने जाता है। शुक्रवार को रिलीज हुई शाहरूख खान की फिल्म जीरो को देखने के लिए उसने ललितपुर के सिनेमाघर के दूसरे शो की सारी टिकटें बुक करा लीं और अपने दोस्तों, रिश्तेदारों सहित मिलने जुलने वाले व फिल्म देखने आए सभी लोगों को फ्री में फिल्म दिखाई। ललितपुर के आजादपुरा निवासी एक्सिस बैंक में कार्यरत युवक जुनैद अली शाहरुख खान के इतने दीवाने हैं कि शुक्रवार को शाहरुख खान की रिलीज हुई फिल्म जीरो जब सिनेमा हाल परिवार पैलेस में लगी तो जुनेद खां ने फिल्म के दूसरे शो की सारी टिकटें बुक करा लीं। इसके बाद जुनैद अली ने अपने परिवार, दोस्तों, रिश्तेदारों सहित सिनेमा देखने आए सभी को फिल्म फ्री में दिखाई। जब जुनैद अली से पूछा गया तो उसने बताया कि वह 2001 से शाहरुख खान का फैन है और वह अब तक 8 बार अलग अलग जिलों में शाहरुख खान की जो भी फिल्म रिलीज हुई है तो उसने सिनेमा हॉल के एक-एक शो की पूरे टिकटें बुक कराकर अपने दोस्तों, परिजनों व रिश्तेदारों के साथ फिल्म देखी है। आज भी उसने 303 लोगों के साथ फिल्म देखी है। इधर सिनेमा परिवार पैलेस के प्रबंधक प्रदीप जायसवाल ने बताया कि शुक्रवार को शाहरुख खान की फिल्म जीरो रिलीज हुई, उनके सिनेमा में 303 सीटें हैं। इनमें सिल्वर सीट 98 हैं, गोल्ड की 71 सीट है, बीआईपी डायमंड की 134 सीटे हैं। इसमें सिल्वर सीट का प्रति 118 रुपए, गोल्ड की प्रति सीट 150 रुपए, डायमंड की 180 प्रति टिकट है। इस प्रकार 46 हजार रुपए से अधिक देकर एक शो की टिकटें खरीदी गई थीं।
53- दोस्तों के साथ सिनेमा देखने जाता जुनैद अली।
------------------
सिंचाई बंधु की बैठक 8 को
ललितपुर। सिंचाई बंधु की बैठक 8 जनवरी को जिला पंचायत सभागर में दोपहर 11 बजे से आयोजित की गई है। यह जानकारी सिचाई खण्ड के अधिशासी अभियंता ने दी है।
---------------
तहसील पाली के 23 ग्रामों को किया गया ललितपुर तहसील में पुर्नपरिसीमन
ललितपुर। जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह द्वारा जारी किए गए पत्र में बताया गया कि उप्र शासन राजस्व अनुभाग के प्रमुख सचिव द्वारा जारी अधिसूचना के तहत तहसील पाली के 23 ग्रामों को तहसील ललितपुर में पुर्नपरिसीमन किया गया है। इस सूची में धौर्रा, प्याऊ, बिजौरी, मानिकचौक, भारौन, पिपरई, अमऊखेड़ा, हरदारी, कपासी, बम्हौरी-पठार, मादौन, चीराकोडर, चांदपुर, जहाजपुर, सगौरिया, मैखुवां, दतया, झिलगुवां, रमपुरा, जमुनिया, सैपुरा, मुजप्ता एवं चौका ग्राम शामिल किए गए है। अधिसूचना के क्रम में जिलाधिकारी ने निर्देश जारी किए गए है कि अधिसूचना में दिए गए 23 ग्रामों के समस्त कार्य 21 दिसम्बर 2018 से तहसील पाली के स्थान पर तहसील ललितपुर में सम्पादित किये जाएगें। अधिसूचित ग्रामों के लेखपाल हल्का क्षेत्रों के भू अभिलेखों का स्थानांतरण तहसील पाली से तहसील ललितपुर में तत्काल किया जायेगा। तहसील पाली में स्थित तहसीलदार, उप जिलाधिकारी न्यायालय में अधिसूचित 23 ग्रामों के वादों का स्थानांतरण न्यायालय तहसीलदार एवं उप जिलाधिकारी न्यायालय ललितपुर में किया जाए, साथ ही वादकारियों को भी अवगत कराया जाये।
-------------------
वार्षिक प्रतियोगिताएं संपन्न
ललितपुर। कस्बा बांसी स्थित एक इंटर कॉलेज में आयोजित की गयी वार्षिक प्रतियोगिताओं का समापन हुआ। कस्बा बांसी स्थित सुदर्शन डिग्री कॉलेज में आयोजित की गयी वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन महाविद्यायल के संरक्षक डा. आर.एन. यादव एवं प्रबंधक उमा यादव की उपस्थिति में हुआ। इस दौरान फैशल डिजायन में डी.एल.एड. प्रथम सेमेस्टर की छात्रा पूजा राजा एवं वीनू वर्मा को संयुक्त रूप से प्रथम पुरस्कार, विनीता राजपूत एवं नविता द्वितीय एवं भारती देवी तथा शिवानी राजा को संयुक्त रूप से तृतीय पुरस्कार दिया गया। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में डी.एल.एड. प्रथम सेमेस्टर की छात्रा पूनम कोरी और बी.ए. द्वितीय वर्ष के छात्र महेश कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बी.ए. प्रथम वर्ष के संजय पाल ने द्वितीय, रोहित पुलैया डी.एल.एड. प्रथम सेमेस्टर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मेंहदी प्रतियोगिता में पूजा राजा प्रथम, भावना पुलैया द्वितीय, आकांक्षा एवं नेहा रैकवार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में नविता और पूजा शिवहरे और नेहा प्रथम, पूजा राजा, राखी वर्मा और आकांक्षा द्वितीय, निधि, बबिता, रिंकी यादव तृतीय स्थान पर रही। आर्टस एण्ड क्राफ्ट में भावना प्रथम, पूनम कोरी द्वितीय एवं पूजा राता तृतीय स्थान पर रही। गायन में पूजा राजा प्रथम, उत्तम यादव द्वितीय, एवं प्रशान्त कुमार तृतीय स्थान पर रहे। इस दौरान कार्यालय अधीक्षक रामस्वरूप यादव, शिक्षकगण प्रो. बृजनन्दन, प्रो. आशीष जैन, प्रो. ऊषा पुरोहित, प्रो. अंकिता बिलगैंया, प्रो. सौरभ गुप्ता, प्रो. चन्द्रमणि प्रसाद मिश्रा एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
---------------
अलाव ताप रहे ग्रामीणों को अनयंत्रित पिकप ने कुचला, एक की मौत, दो घायल
ललितपुर। ठंड से बचाव के लिए सड़क किनारे अलाव ताप रहे तीन ग्रामीणों को तेज गति से भाग रही अनयंत्रित पिकप ने कुचल दिया, जिसके चलते तीन लोग घायल हो गए, उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक ग्रामीण की मौत हो गई, तो वहीं दुर्घटना के बाद सड़क किनारे पिकप पलट गई, उसमें भरे उर्दे के बोरे सड़क पर फैल गए। बताया गया है कि थाना मड़ावरा के ग्राम बम्हौरीकलां निवासी रघुनाथ पुत्र चित्तर सिंह अपने पड़ौसी 60 वर्षीय घूमन सिंह पुत्र चिल्ले लोधी व अन्य ग्रामीणों के साथ गुरूवार की रात घर के बाहर सड़क किनारे अलाव ताप रहे थे तभी मड़ावरा से मदनपुर की ओर तेज गति से जारी पिकप लोडिंग वाहन ने ग्रामीणों को कुचल दिया और आगे जाकर पलट गई, दुर्घटना में घायल तीन ग्रामीणों को उपचार के लिए सामुदायिक केन्द्र मड़ावरा लाया गया, जहां पर रघुनाथ की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रिफर कर दिया। जहां चिकित्सकों ने रघुनाथ को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
----------------
कच्चे मार्ग पर टूटी नाली में हुए गढढे के चलते पलटी आपे टैक्सी, ड्राइवर बचा बाल बाल
ललितपुर। कस्बा महरौनी के मुख्य सड़क मार्ग का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसके चलते पुराने सौजना रोड़ से यातायात व्यवस्था को सुचारू किया गया है, लेकिन इस कच्चे मार्ग पर नाली पर डले खडंजा के टूट जाने के चलते गढढा हो गया, जिसके चलते आए दिन वाहन सड़क पर गढढे में फस रहे है यही नहीं शुक्रवार को एक आपे लोडिंग टैक्सी गढढे में फसकर पलट गई, जिसके चलते उसमें सवार चालक घायल होने से बाल बाल बच गया। यही नहीं कुछ देर बाद एक टैक्टर भी उस गढढे में फस गया, जिसके चलते यातायात व्यवस्था बाधित रही। कस्बा वासियों ने बदहाल पुलिया की मरम्मत कराये जाने की मांग की, जिससे कि आवागमन में परेशानियों का सामना न करना पड़े।
फोटो-21दिसएलटीपी54- मौके पर पलटी पड़ी टैक्सी।