कटनी (नईदुनिया प्रतिनिधि)। इंटरलाकिंग कार्य के चलते कई यात्री ट्रेने इस सप्ताह निरस्त रहेंगी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल में कटनी से आगे झलवारा से रुपौंद के बीच तीसरी रेललाइन में प्री नान व नॉन इंटरलाकिंग का कार्य हो रहा है। इसलिए यात्रा सोच समझ कर करें।
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार जब नई लाइन को चालू लाइन से जोड़ा जाता है तो कुछ समय के लिए गाड़ियों को रोका जाता है। यही काम इंटर लॉकिंग कहलाता है। प्री एनआई का मतलब लाइन जोड़ने के काम से पहले की तैयारी है। एनआई का मतलब जोड़ने का कार्य होता है। इसके लिए इस मार्ग से गुजरने वाली कई यात्री ट्रेनों को 14 से 22 दिसंबर तक निरस्त किया गया है। इसके अलावा कई ट्रेनों को कटनी से पहले तक के ही स्टेशनों तक चलाने का निर्णय लिया गया है।
इस बीच बिलासपुर-कटनी मेमू भी कटनी नहीं आएगी। गाड़ी संख्या 08747 बिलासपुर-कटनी मेमू एक्सप्रेस 22 दिसंबर तक चंदियारोड तक ही आएगी और यहीं से गाड़ी संख्या 08748 कटनी-बिलासपुर मेमू एक्सप्रेस बनकर वापस बिलासपुर के लिए रवाना होगी।
ये ट्रेने रहेंगी प्रभावित : गाड़ी संख्या 22169 रानी कमलापति-संतरागाछी सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस दिनांक 15 दिसंबर से 22 दिसंबर तक नहीं चलेगी। गाड़ी संख्या 22170 संतरागाछी-रानी कमलापति सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस दिनांक 16 से 23 दिसंबर तक निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस दिनांक 14 से 22 दिसंबर तक निरस्त है। गाड़ी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस दिनांक 13 दिसंबर से 21 दिसंबर तक निरस्त है। गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस दिनांक 14 दिसंबर से 22 दिसंबर तक निरस्त है। गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस दिनांक 13 से 21 दिसंबर तक निरस्त रहेगी।
ये गाड़ियां भी रहेंगी प्रभावित : गाड़ी संख्या 18201 दुर्ग से नौतनवा को जाने वाली 15 दिसंबर ,17 दिसंबर व 22 दिसंबर को नहीं आएगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 18202 नौतनवा से दुर्ग को चलने वाली गाड़ी 17 दिसंबर, 19 दिसंबर व 24 दिसंबर को नहीं आएगी। इसी तरह 20471 बीकानेर पुरी 12 दिसंबर व 19 दिसंबर को नहीं आएगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 20472 पुरी से बीकानेर को जाने वाली गाड़ी 15 दिसंबर, 22 दिसंबर को नहीं आएगी। गाड़ी संख्या 12549 जम्मूतवी से दुर्ग की ओर जाने वाली गाड़ी 14 दिसंबर व 21 दिसंबर को नहीं आएगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 12550 जम्मूतवी से दुर्ग की ओर जाने वाली गाड़ी 16 दिसंबर व 23 दिसंबर को नहीं आएगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 18203 दुर्ग से कानपुर की ओर जाने वाली गाड़ी 14 दिसंबर, 19 दिसंबर व 21 दिसंबर को नहीं आएंगी। गाड़ी संख्या 18204 कानपुर दुर्ग 15 दिसंबर , 20 दिसंबर व 22 दिसंबर को नहीं आएंगी।