जवाहर नवोदय विद्यालय में 6th क्लास के एडमिशन की तारीख बढ़ी, अब इस डेट तक कर सकते हैं अप्लाई
पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय बड़वारा, कटनी में सत्र 2026-27 के लिए छठवीं कक्षा में प्रवेश हेतु होने वाली चयन परीक्षा (Selection Test) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी है। विद्यालय के प्राचार्य आदित्य प्रताप सिंह के अनुसार, आवेदन पूरी तरह निःशुल्क है और इसे नवोदय विद्यालय समिति की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भरा जा सकता है।
Publish Date: Fri, 01 Aug 2025 03:46:12 PM (IST)
Updated Date: Fri, 01 Aug 2025 03:54:21 PM (IST)
Navodaya Vidyalaya Admission 2026अगर आपका बच्चा इस साल पांचवीं कक्षा में पढ़ रहा है और आप उसे जवाहर नवोदय विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में दाखिला दिलाना चाहते हैं, तो आपके लिए बड़ी खबर है। सत्र 2026-27 में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि अब 13 अगस्त 2025 कर दी गई है। पहले यह तारीख 29 जुलाई थी। यह अवसर खासतौर पर कटनी जिले के छात्रों के लिए सुनहरा मौका है, जो मुफ्त में उच्च गुणवत्ता की शिक्षा पाना चाहते हैं।
पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय बड़वारा, कटनी में सत्र 2026-27 के लिए छठवीं कक्षा में प्रवेश हेतु होने वाली चयन परीक्षा (Selection Test) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी है। विद्यालय के प्राचार्य आदित्य प्रताप सिंह के अनुसार, आवेदन पूरी तरह निःशुल्क है और इसे नवोदय विद्यालय समिति की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भरा जा सकता है।
आवेदन की पात्रता
- आवेदन वही विद्यार्थी कर सकते हैं जो सत्र 2025-26 में पांचवीं कक्षा में अध्ययनरत हों।
- विद्यार्थी और उनके माता-पिता का स्थायी निवास कटनी जिले में होना अनिवार्य है। चयन के बाद निवास प्रमाण पत्र देना जरूरी होगा।
- विद्यार्थी का जन्म 1 मई 2014 से 31 जुलाई 2016 के बीच हुआ हो (दोनों तिथियाँ सम्मिलित)।
- आवेदनकर्ता विद्यार्थी सरकारी या मान्यता प्राप्त विद्यालय में पढ़ता हो।
परीक्षा की तारीख
चयन परीक्षा 13 दिसंबर 2025 को कटनी जिले के विभिन्न विकासखंडों में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।