नईदुनिया प्रतिनिधि, कटनी। राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में गुलवारा बायपास में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने जांच के दौरान एक ट्रक चालक को थप्पड़ जड़ दिया। चालक ने हंगामा करते हुए हाइवे पर ट्रक रोक दिया और दूसरे चालकों ने भी वाहन रोक दिए। चालकों ने एआरटीओ पर सरकारी व निजी कर्मचारियों के माध्यम से जांच के नाम पर अवैध वसूली करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। जिसके चलते एक ओर जाम लग गया। चालकों ने थोड़ी ही देर में दूसरी ओर का मार्ग भी बंद कर दिया। सूचना पर मौके पर पुलिस के अधिकारी पहुंचे और चालकों को समझाया। साथ ही परिवहन अधिकारी ने चालक से माफी मांगी। लगभग दो घंटे मार्ग बाधित रहा और समझाइश के बाद चालकों ने वाहन आगे बढ़ाए।
जानकारी के अनुसार जबलपुर-रीवा नेशनल हाइवे 30 में गुलवारा व द्वारा गांव के पास एआरटीओ संतोष पाल कर्मचारियों के साथ बुधवार की सुबह जांच की जा रही थी। जिसमें परिवहन अधिकारी ने वाहन क्रमांक ओडी-18 एफ 1969 को रोका और दस्तावेज मांगे। किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई और एआरटीओ पाल ने चालक को एक थप्पड़ मार दिया। पांच हजार मांगने का लगाया आरोप एआरटीओ द्वारा थप्पड़ मारने के बाद ट्रक के चालक ने बीच सड़क में वाहन रोक दिया और हंगामा करने लगा। उसने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी व उसके कर्मचारियों पर पांच हजार रूपये मांगने का आरोप लगाया।
चालक का कहना था कि उसने अपने पूरे दस्तावेज दिखाए और सब सही थे, उसके बाद भी उससे राशि मांगी जा रही थी, जिसका उसने विरोध किया तो उसे थप्पड़ मारा गया। चालक को हंगामा करते देख पीछे आ रहे दूसरे ट्रकों के चालक भी उसके समर्थन में उतर आए और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। चालकों ने परिवहन अधिकारी से चालक से मारपीट करने पर उससे माफी मांगने की मांग की। रोजाना वसूली का आरोप चालकों के हंगामा करने के दौरान आरोप लगाया कि परिवहन विभाग बायपास पर रोजाना जांच के नाम पर वसूली कर रहा है और उससे ट्रक चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
कई बार चालक बचने के लिए हादसे का शिकार भी हो रहे हैं। उनका यह भी आरोप था कि सरकारी कर्मचारियों के साथ जांच में निजी लोगों को भी शामिल किया जाता है, जो उनसे अवैध रूप से पैसों की मांग करते हैं।सूचना पर पहुंची दो थानों की पुलिस चालकों के हंगामा करने और रास्ता जाम कर देने से जबलपुर से रीवा की ओर जाने वाला मार्ग बंद हो गया और वाहनों की कतार लग गई। जिसकी सूचना स्थानीय व्यापारियों ने पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा को दी। इस बीच चालक नारेबाजी करते हुए दूसरी ओर भी पहुंच गए और हाइवे को जाम कर दिया।
एसपी के निर्देश पर कुठला थाना प्रभारी राजेन्द्र मिश्रा बल के साथ पहुंचे और उनके बाद माधवनगर और यातायात थाना का बल पहुंच गया। कुठला थाना प्रभारी ने चालकों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वे माफी मांगने की बात पर अड़े रहे। एक घंटे बाद एआरटीओ संतोष पाल मौके पर पहुंचे और उन्होंने चालकों से चर्चा करने के साथ ही ट्रक चालक से माफी मांगी, जिसके बाद आक्रोश कम हुआ और चालकों ने रास्ता छोड़ा।
हाइवे पर परिवहन विभाग की जांच को लेकर चालकों को कुछ आपत्ति थी। जिसके चलते उन्होंने वाहन रोक दिए थे। सूचना पर पुलिस अधिकारियों व बल को भेजा गया था। समझाइश देकर चालकों को शांत कराया गया और उसके बाद जाम खुलवा दिया गया था।
- अभिनव विश्वकर्मा, पुलिस अधीक्षक