नईदुनिया प्रतिनिधि, कटनी। घर में एक ही कमरे में सो रहे भाई-बहन को रात में सांप ने डस लिया। स्वजन उनको तत्काल इलाज कराने ले जाने की जगह पहले झाड़फूंक कराने ले गए। जब हालत बिगड़ने लगी तो दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया। जब तक जहर शरीर में फैल गया और दोपहर तक दोनों एक के बाद एक दम तोड़ दिया। रक्षाबंधन पर्व से पहले हुई यह घटना स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के धरवारा गांव की है, जहां पर दोनों की मौत की खबर पहुंचते ही मातम छा गया।
पुलिस ने मर्ग कायम किया है। जानकारी के अनुसार स्लीमनाबाद थाना के धरवारा गांव निवासी शिवकुमार कोल की बेटी उर्मिला कोल 22 वर्ष और बेटा विजय कोल, 18 साल ने बुधवार की रात को परिवार के सदस्यों के साथ खाना खाया और सोने चले गए। एक कमरे में पलंग में बहन उर्मिला सो रही थी और वहीं नीचे जमीन पर विजय ने बिछौना लगा लिया। सुबह तीन बजे के लगभग उर्मिला को किसी जहरीले सांप ने डस लिया, जिसमें उसकी नींद खुल गई। जब तक वह कुछ समझ पाती, सांप नीचे लेटे भाई को भी डसता हुआ चला गया। भाई गहरी नींद में था और उसे पता नहीं लग पाया।
उर्मिला ने परिवार के लोगों को जगाया और सांप के डसने की जानकारी दी। जिसके बाद स्वजन उसे लेकर कुआं गांव झाड़फूंक कराने रवाना हुए तो कुछ ही देर बाद विजय की हालत बिगड़ने पर उसको भी सांप द्वारा डसने की जानकारी लगी। स्वजन उसे भी कुआं गांव ले गए। झाड़फूंक के दौरान दोनों की हालत बिगड़ने लगी तो स्वजन दोनों को वापस स्लीमनबाद अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उनको जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल पहुंचने पर दोनों का इलाज शुरू हुआ, लेकिन जहर उनके शरीर में फैल गया था।
दोपहर को सबसे पहले बहन उर्मिला ने दम तोड़ दिया तो उसके कुछ ही देर बाद विजय की भी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव स्वजनों को सौंप दिए। दो दिन बाद रक्षाबंधन पर्व है और उससे पहले गांव में सगे भाई-बहन की हुई मौत के कारण गांव में मातम छा गया।
वन विभाग व जिला प्रशासन तहसील स्तर व गांवों में सर्पदंश को लेकर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करता रहा है, लेकिन कोई असर नजर नहीं आ रहा है। सांप के डंसने पर स्वजन मरीज को अस्पताल ले जाने से पहले झाड़फूंक कराने ओछाओं के पास ले जा रहे हैं। इससे पहले भी अस्पताल गेट में ही एक युवक के साथ झाड़़फूंक करने का मामला सामने आया था।
यह भी पढ़ें- खंडवा में दर्दनाक हादसा, पोकलेन मशीन की चपेट में आया हेल्पर, शरीर के हुए तीन टुकड़े