नईदुनिया प्रतिनिधि, कटनी। कटनी के प्रसिद्ध उद्योगपति मनीष गेई के बड़े भाई अजय गेई (उम्र लगभग 50 साल) ने बीती गुरुवार रात 1 बजे के आसपास अपने बंगले के गेस्ट रूम में खुद को गोली मार ली। स्वजनों के अनुसार, अजय गेई कुछ दिनों से बीमार और मानसिक तनाव में थे।
गोली की आवाज सुनते ही परिवार के सदस्य कमरे की ओर दौड़े, लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था। मजबूरन खिड़की का कांच तोड़कर अंदर जाना पड़ा। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही माधवनगर थाना प्रभारी और एएसपी संतोष डेहरिया मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कमरे को सील कर दिया और जबलपुर से फॉरेंसिक टीम, फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट और डॉग स्क्वॉड की मदद से जांच शुरू की।
ASP संतोष डेहरिया ने बताया कि प्रथम दृष्टया डिप्रेशन आत्महत्या का कारण लग रहा है, लेकिन सभी एंगल से जांच की जा रही है। परिजनों से पूछताछ जारी है।
हालांकि, प्राथमिक रूप से बीमारी और मानसिक तनाव को कारण बताया गया है, लेकिन परिवार में विवाद की चर्चाएं भी शहर में हो रही हैं। इस पर पुलिस ने अभी कोई स्पष्ट बयान नहीं दिया है।
घटना के बाद गेई निवास पर शहर के व्यापारियों, जनप्रतिनिधियों और समाजजनों की भीड़ जुट गई। लोग स्तब्ध हैं कि एक प्रतिष्ठित परिवार का सदस्य इस तरह का कदम कैसे उठा सकता है।
शव का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में करवाया गया, जिसके बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया। अंतिम संस्कार की तैयारियां चल रही हैं।