
Katni News : नईदुनिया प्रतिनिधि, कटनी। विजयराघवगढ़ थाना क्षेत्र के जटवारा खुर्द में घर में ट्रैक्टर को पीछे करते समय अचानक ट्रैक्टर पलट गया। दुर्घटना में बिना मुडेर के कुएं में चालक ट्रैक्टर सहित जा गिरा और नीचे दब गया। घटना की सूचना लोगों ने डायल 100 को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से रस्से के जरिए घायल चालक को बाहर निकाला और उसे अस्पताल पहुंचाते हुए जान बचाई।

जानकारी के अनुसार जटवारा खुर्द गांव निवासी चंद्रिका बैरागी पिता कोदूदास बैरागी 60 साल शुक्रवार की दोपहर को एक बजे के लगभग घर में अपना ट्रैक्टर निकालकर उसे पीछे कर रहा था। उसी दौरान ट्रैक्टर अचानक पलट गया और चालक चंद्रिका बैरागी सहित पीछे बने कुएं में जा गिरा। चालक कुएं में ट्रैक्टर के नीचे लगभग 35 फिट गहरे कुएं में दबा था। लोग दौड़े और इस बीच डायल-100 के माध्यम से पुलिस को सूचना दी गई।
घटना की जानकारी लगने पर विजयराघवगढ़ थाना प्रभारी रीतेश शर्मा, स्टाफ व ग्रामीणों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और रस्सी व मचान बनाकर एक व्यक्ति को नीचे भेजते हुए घायल को मशक्कत के बाद ट्रैक्टर के नीचे से बाहर निकाला। साथ ही मचान व रस्सी की मदद से ही उसे कुएं से बाहर निकाला गया। बुजुर्ग को कुएं से बाहर निकालकर जान बचाते हुए पुलिस ने उसे तत्काल विजयराघवगढ़ अस्पताल पहुंचाया।