कटनी। रबी विपणन वर्ष 2022-23 के लिए किसान पंजीयन करने शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य अनुसार 61 पंजीयन केंद्र निर्धारित किये गए हैं। रबी उपार्जन के लिए फसल पंजीयन की अवधि 5 फरवरी 2022 से 5 मार्च 2022 तक सुबह 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक समस्त कार्यदिवसों में रविवार एवं शासकीय अवकाश को छोड़कर किया जाएगा। इस संबंध में अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो ने आदेश जारी किया है। कटनी नगर तहसील अंतर्गत विपणन कटनी पंजीयन केंद्र निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार कटनी तहसील अंतर्गत पिपरौंध, हीरापुर कौड़िया, कन्हवारा, कैलवारा चाका और वृहत्ताकार कटनी पंजीयन केंद्र निर्धारित किये गए हैं। ढीमरखेड़ा तहसील अंतर्गत 9 पंजीयन केंद्र निर्धारित किये गए हैं। जिनमें उमरियापान, खमतरा, ढीमरखेड़ा, दशरमन, सिलौंड़ी, झिन्नाा पिपरिया, देवरी मंगेला, मुरवारी, उमरियापान शामिल हैं। इसी प्रकार बड़वारा तहसील अंतर्गत स्थापित किये गए 4 पंजीयन केंद्रों में बड़वारा, बसाड़ी, विलायतकला, भजिया, अमाड़ी, नन्हवारासेझा में कृषक अपना पंजीयन करा करा सकेंगे। वहीं बरही तहसील क्षेत्र में बरही, खितौली, पिपरियाकला और हरदहटा में पंजीयन कार्य होगा। बहोरीबंद तहसील क्षेत्र में 13 पंजीयन केंद्रों पर किसानों का पंजीयन किया जा सकेगा। इनमें बहोरीबंद, बुआं, सलैया कुआं, कूड़न, बाकल, सिंहुड़ी, सलैया पटोरी, बरही बाकल, इमलिया, चांदनखेड़ा, देवरीखरगवां, हथियागढ़, बचैया पंजीयन केंद्र निर्धारित किये गए हैं। इसके साथ ही रीठी क्षेत्र में 7 पंजीयन केंद्रों पर किसानों का पंजीयन किया जा सकेगा। जिसमें रीठी, बड़गांव, बकलेहटा, तिलगवां, देवगांव, रैपुरा, बिलहरी शामिल हैं। वहीं विजयराघवगढ़ क्षेत्र अंतर्गत 9 पंजीयन केंद्रों में उबरा, सिनगौड़ी, विजयराघवगढ़, विपणन विजयराघवगढ़, देवराकलां, जिवारा, अमेहटा नन्हवारा, कारीतलाई, सलैया कोहारी में क्षेत्र के किसान अपना पंजीयन करा सकेंगे। इसी तरह स्लीमनाबाद क्षेत्र अंतर्गत 6 पंजीयन केंद्रों में किसानों का पंजीयन पोर्टल पर किया जायेगा। इनमें पंजीयन केंद्र तेवरी, स्लीमनाबाद, पड़रभटा, कौड़िया, धरवारा तथा धूरी शामिल हैं।
उपार्जन पंजीयन के लिए जनपद, तहसील कार्यालय में सुविधा केंद्र स्थापित करने के निर्देश
कटनी। रबी विपणन वर्ष में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए किसान पंजीयन के संबंध में विस्तृत निर्देश दिए गए हैं। किसान पंजीयन का कार्य 5 फरवरी से प्रारंभ होगा, जो कि 5 मार्च 2022 तक जारी रहेगा। निर्देशों के तहत ग्राम पंचायत कार्यालय में स्थापित सुविधा केंद्र पर, जनपद पंचायत कार्यालयों में स्थापित सुविधा केंद्र, तहसील कार्यालय में स्थापित सुविधा केंद्र स्थापित कर निःशुल्क पंजीयन की व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं, ताकि किसानों को पंजीयन के संबंध में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं हो। इस संबंध में अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो ने जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों को आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। जारी निर्देशों में कहा गया है कि प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर रोजगार सहायक तथा जनपद पंचायत, तहसील कार्यालयों में तकनीकी रुप से दक्ष कर्मचारी की सुविधा केंद्र पर ड्यूटी लगाई जाये। साथ ही ई-उपार्जन पोर्टल पर किसान पंजीयन की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
कल से उचित मूल्य दुकानों पर होगा अन्न उत्सव का कार्यक्रम
कटनी। मुख्यमंत्री ने 7 फरवरी 2022 को सभी उचित मूल्य दुकानों पर नियमित रुप से अन्न उत्सव का आयोजन जनप्रतिनिधि एवं सतर्कता समिति के सदस्यों की उपस्थिति में राशन वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। निर्देशों के परिपालन में अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो ने जिले की समस्त शासकीय उचित मूल्य दुकानों में अन्ना उत्सव का क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों, कर्मचारियों को नोडल के रुप में नियुक्त करते हुये आदेश जारी किया है। साथ ही संबंधितों को सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन करने एवं उपभोक्ता से निर्धारित प्रारुप में वितरण संबंधी फीडबैक एकत्रित करते हुए संकलित जानकारी माह की 10 तारीख तक संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय में जमा करने के निर्देश भी दिए हैं।