Katni News: कटनी में सरकार पर बरसे जीतू पटवारी, कहा चुनाव के समय ही आती है बहनों की याद
कांग्रेस नेता जीतू पटवारी मैहर से भोपाल जाते समय अल्प प्रवास पर मुड़वारा स्टेशन में रुके। जहां कार्यकर्ताओं से उन्होंने मुलाकात की। ...और पढ़ें
By Jitendra RichhariyaEdited By: Jitendra Richhariya
Publish Date: Sun, 12 Mar 2023 10:41:26 AM (IST)Updated Date: Sun, 12 Mar 2023 10:57:59 AM (IST)

कटनी, नईदुनिया प्रतिनिधि। कांग्रेस नेता जीतू पटवारी मैहर से भोपाल जाते समय अल्प प्रवास पर मुड़वारा स्टेशन में रुके। जहां कार्यकर्ताओं से उन्होंने मुलाकात की। मीडिया से चर्चा के दौरान जीतू पटवारी ने प्रदेश सरकार को आड़े हाथ लिया। लाडली बहना योजना को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार को बहनों की याद सिर्फ चुनाव के समय ही आती है। प्रदेश में महिलाओं पर अत्याचार बढ़े हैं, इसको लेकर सरकार का ध्यान नहीं है। उन्होंने कहा कि एक ओर सरकार बहनों को एक हजार रुपये माह देने की बात कह रही है तो दूसरी ओर सिलेंडर की कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही है। जिससे महिलाओं की रसोई की हालत बिगड़ी है। पटवारी ने कहा कि यदि सरकार को बहनों को पैसा ही देना है तो सिलेंडर की कीमत 1000 कम कर दें। जिसका सीधा लाभ मिलेगा। इससे पहले मुड़वारा स्टेशन पहुंचने पर जीतू पटवारी का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इस दौरान जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष विक्रम खम्परिया, युवा कांग्रेस अध्यक्ष अंशु मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।
राजभवन घेराव के जगा रहे कार्यकर्ताओं कोः
उल्लेखनीय है कि इन दिनों कांग्रेस विधायक और प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी लगातार सरकार को घेरने का प्रयास कर रहे हैं, जिसे लेकर आए दिन उनके बयान सामने आ रहे हैं। ज्ञात हो कि कांग्रेस द्वारा कल 13 मार्च को राजभवन का घेराव का आह्वान किया गया है। जिसमें संगठन प्रभारी राजीव सिंह द्वारा जारी किए गए पत्र में सभी कांग्रेसियों से 13 मार्च को भोपाल में राजभवन का घेराव विशाल मार्च का आयोजन में शामिल होने को कहा गया है। राजभवन घेराव कार्यक्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मध्य प्रदेश प्रभारी जयप्रकाश अग्रवाल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ एवं प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेतागणों की उपस्थिति में कल 13 मार्च को दोपहर 12 बजे राजधानी भोपाल में जवाहर चौक पर कांग्रेसी एकत्रित होकर राजभवन घेराव के लिए कूच करेंगे। जिसे लेकर भी कांग्रेस तैयारी कर रही है और प्रदेश भर में कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता पहुंचेंगे जिसमें जीतू पटवारी ने अपने पांच हजार गाड़ियों में भरकर कार्यकर्ताओं को भोपाल आने बोला है। इन दिनों जीतू पटवारी सरकार के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं। उनके कड़े तेवर के चलते बीते दिनों विधासभा कार्यवाही से भी उन्हें निलंबित किया गया था।