फोटो 8 कटनी। परामर्शदात्री समिति की बैठक में उपस्थित अधिकारी।
बैंकों की जिलास्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक में दी जानकारी
कटनी (नईदुनिया प्रतिनिधि)।
फसल बीमा योजना में रबी फसल के लिए जिले के 11 हजार 496 किसानों ने अपना फसल बीमा कराया है। 21 हजार 124 हैक्टेयर की रबी फसल के लिए इन किसानों द्वारा 25 लाख 28 हजार रुपये की प्रीमियम राशि कंपनी को जमा की है। यह जानकारी कृषि उपसंचालक एके राठौर ने बुधवार को कलेक्टर शशिभूषण सिंह की अध्यक्षता में संपन्ना बैंकों की परामर्शदात्री व समीक्षा समिति की बैठक में दी।
कलेक्टर श्री सिंह ने बैंक सहायित विभिन्ना विभागों द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाओं, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना, आचार्य विद्या सागर योजना में स्वीकृत और वितरित प्रकरणों की विभागवार जानकारी लेकर समीक्षा की। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत जगदीश चंद्र गोमे, क्षेत्रीय प्रबंधक कटनी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, डीडीएम नाबार्ड एम धनेश, उप संचालक कृषि एके राठौर सहित संबंधित विभागों के जिला प्रमुख और जिलास्तरीय बैंकर्स उपस्थित थे।
स्वरोजगार योजनाओं के आंकड़े बताए
बैठक में बताया गया कि जिले में स्वरोजगार योजनाओं के लक्ष्य 1153 के विरुद्ध 3365 प्रकरण बैंकों को प्रेषित किए गए हैं। इनमें 3041 लाख रुपये के 860 प्रकरण स्वीकृत कर 2612 लाख के 612 प्रकरण वितरित किए गए हैं। जिला उद्योग केंद्र की स्वरोजगार योजना में 230 लक्ष्य के विरुद्ध 256 प्रकरण स्वीकृत कर 232 प्रकरण वितरित कर 1205 लाख रुपये के 20 प्रकरणों में ऋण वितरण किया गया है। अन्त्यावसायी और आदिम जाति कल्याण द्वारा संचालित योजनाओं में स्वरोजगार का लक्ष्य पूरा नहीं होने पर कलेक्टर ने सभी संबंधित बैंकों को निर्देशित किया कि एक सप्ताह के भीतर वे अपने लिये निर्धारित लक्ष्यों के अनुसार प्रकरणों की स्वीकृति की कार्रवाई पूरी कर लें। अन्यथा संबंधित बैंकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी। उन्होंने कहा कि स्वरोजगार योजनाओं में बैंकर्स पूरी गंभीरता बरतें और समय पर प्रकरणों में स्वीकृति और वितरण की कार्रवाई करें।