नईदुनिया प्रतिनिधि, कटनी: सिक्किम के पाक्योंग में बलिदान हुए जिले की विजयराघवगढ़ तहसील के हरदुआ गांव के सेना में चालक के पद पर पदस्थ रहे जवान प्रदीप पटेल की तिरंगे में लिपटी पार्थिव देह शनिवार की शाम को सेना के विशेष वाहन से उनके गृहनगर पहुंची। जहां अंतिम दर्शन करने और विदाई देने हजारों लाेग मौजूद रहे।
इससे पहले सेना के विशेष विमान से उनका शव खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचा था। जहां एयरपोर्ट परिसर में मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने जवान को श्रद्धासुमन अर्पित किए। साथ ही सीएम डा. यादव ने कहा कि प्रदीप पटेल के अद्वितीय योगदान व समर्पण के लिए यह देश उनका सदैव ऋणी रहेगा। उन्होंने कहा कि उनके माता-पिता को राज्य शासन की ओर से एक करोड़ रूपये की धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी।
एयरपोर्ट पर गार्ड आफ आनर देते हुए अंतिम विदाई दी गई और वहां से विशेष वाहन से सड़क मार्ग से उनका शव गृहनगर हरदुआ पहुंचा। जवान की पार्थिव देह के गांव पहुंचते ही उनके अंतिम दर्शन करने लोग उमड़ पड़े और भारत माता के जयकारे लगाए।
प्रदेश के परिवहन व स्कूल शिक्षा मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री उदय प्रताप सिंह, सांसद व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, विधायक संजय पाठक सहित जिले के अधिकारियों ने जवान काे श्रद्धासुमन अर्पित किए और उसके बाद अंतिम यात्रा निकाली गई। जिसमें हजारों लोग शामिल हुए। शाम को गांव के मुक्तिधाम में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।