Katni Crime : भगत की कोठी एक्सप्रेस से महिला का बैग लेकर बदमाश फरार
Katni Crime : छत्तीसगढ़ के पेंड्रा रोड सिविल लाइन की महिला ने शिकायत शनिवार को दर्ज कराई, चोरी करीब 9 लाख की बताई।
By Dheeraj Bajpaih
Edited By: Dheeraj Bajpaih
Publish Date: Sat, 24 Jun 2023 01:59:01 PM (IST)
Updated Date: Sat, 24 Jun 2023 01:59:01 PM (IST)

Katni Crime : कटनी, नई दुनिया प्रतिनिधि। भगत की कोठी एक्सप्रेस से बीना तक यात्रा कर रही एक महिला का बैग मुड़वारा स्टेशन से पहले चलती ट्रेन से एक बदमाश लेकर फरार हो गया। बैग नकदी सहित जेवर रखे थे, जिनकी कीमत लगभग 9 लाख रुपए बताई जा रही है। घटना गुरुवार की है और महिला ने मामले की शनिवार को शिकायत दर्ज कराई है। जीआरपी मामले की जांच कर रही है।
आभूषण, मोबाइल और नकदी मिलाकर चोरी करीब 9 लाख की
छत्तीसगढ़ के पेंड्रा रोड सिविल लाइन क्षेत्र निवासी कविता राय गुरुवार को ट्रेन क्रमांक 18573 भगत की कोठी एक्सप्रेस के स्लीपर कोच सात के बर्थ नंबर सात पर बीना तक की यात्रा कर रही थीं। मुड़वारा स्टेशन पहुंचने के पहले गाड़ी जब धीमी गति से चल रही थी, तभी एक चोर खिड़की से हाथ डालकर सीट में रखा बैग लेकर भाग गया। महिला के अनुसार बैग में 40 हजार नकद, 6 तोले सोने की चार चूड़ी, एक तोले का सोने का ब्रेसलेट, डेढ़ तोले के सोने के तीन टाॅप्स, दो तोले के सोने की चैन, डेढ़ तोले का सोने का लाॅकेट, 6 तोले का सोने का हार, दो मोबाइल रखे हुए थे। आभूषण, मोबाइल और नकदी मिलाकर चोरी करीब 9 लाख की बताई जा रही है। महिला ने मामले की शिकायत शनिवार को दर्ज कराई है। जीआरपी थाना प्रभारी पीके सिंह ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया है।