Katni Crime : मुड़वारा स्टेशन में दो ट्रेनों से लाए गए 34 कार्टून में मोबाइल, ट्रैक्टर के पार्ट्स जब्त
Katni Crime : आयकर विभाग व केंद्रीय जीएसटी कटनी को इस संबंध में आगे की कार्रवाई के लिए प्रकरण सौंपा है।
By Dheeraj kumar Bajpai
Edited By: Dheeraj kumar Bajpai
Publish Date: Sun, 29 Oct 2023 09:52:07 AM (IST)
Updated Date: Sun, 29 Oct 2023 10:22:39 AM (IST)
टीम ने तीनों के पास मिली सामग्री जब्त करते हुए रेल अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।HighLights
- आरपीएफ, जीआरपी ने संयुक्त रूप से की कार्रवाई।
- विधानसभा चुनाव को लेकर की जा रही जांच के दौरान पकड़ा।
- जबलपुर के तीन युवकों को बिना टिकट के यात्रा करते दबोचा।
Katni Crime : नईदुनिया प्रतिनिधि, कटनी। आरपीएफ कटनी व जीआरपी की संयुक्त चेकिंग में दो ट्रेनों में बिना जीएसटी बिल के 34 कार्टून जब्त किए हैं। जिसमें मोबाइल, मोबाइल एसेसरीज, ट्रैक्टर के स्पेयर पार्ट्स रखे हुए थे। रेल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
विधानसभा चुनाव को लेकर की जा रही जांच के दौरान पकड़ा
जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनाव को लेकर की जा रही जांच के दौरान गाड़ी क्रमांक 12824 व 22182 के कटनी मुड़वारा स्टेशन पहुंचने पर आरपीएफ व जीआरपी की टीम ने जनरल कोचों की जांच की। जांच के दौरान प्रमोद शंखवार 49 वर्ष निवासी गंजीपुरा, जबलपुर, शशांक शर्मा 23 वर्ष निवासी प्रताप विहार, गाजियाबाद और राजकुमार तिवारी 39 वर्ष निवासी मदन महल, जबलपुर को बिना यात्रा टिकट के यात्रा करते हुए व 34 नग छोटे बड़े बिना बुकिंग किए हुए कार्टून के साथ पकड़ा। जिसके साथ कोई जीएसटी बिल नहीं था।
बिल मांगे गए लेकिन वे बिल पेश नहीं कर सके
कार्टून की जांच करने पर उनमें 17 लाख से अधिक कीमत के मोबाइल, मोबाइल एसेसरीज, ट्रैक्टर, मोटर साईकिल के पार्ट्स पाए गए।तीनों से उनके बिल मांगे गए लेकिन वे बिल पेश नहीं कर सके। टीम ने तीनों के पास मिली सामग्री जब्त करते हुए रेल अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है। साथ ही आयकर विभाग व केंद्रीय जीएसटी कटनी को इस संबंध में आगे की कार्रवाई के लिए प्रकरण सौंपा है।