नईदुनिया प्रतिनिधि, कटनी। कटनी जिले के कुठला थाना क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की जान चली गई। तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवकों को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।
घटना शुक्रवार रात लगभग 10:30 बजे की है। शाहनगर रोड स्थित अमराडार मोड़ के पास यह हादसा हुआ। जानकारी के मुताबिक, पन्ना जिले के शाहनगर थाना अंतर्गत ग्राम रोहनिया निवासी तीन युवक धन्नू लाल चौधरी, पुष्पेंद्र पाल और फेरु उर्फ आशिक रजक कटनी किसी काम से आए थे।
काम निपटाने के बाद तीनों युवक मोटर साइकिल (MP 35 MG 3106) से घर लौट रहे थे, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक (MP 21 H 1596) ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक की स्पीड काफी तेज थी और उसने सामने से बाइक को सीधे कुचल दिया। तीनों युवकों के शव कुछ दूरी तक घिसटते चले गए। हादसे के बाद आरोपी ड्राइवर ट्रक मौके पर छोड़कर भाग गया।
घटना की सूचना मिलते ही कुठला थाना प्रभारी राजेंद्र मिश्रा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। तीनों युवकों के शव को जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। ट्रक को जब्त कर लिया गया है और चालक की तलाश जारी है।
1. धन्नू लाल चौधरी - निवासी रोहनिया, थाना शाहनगर
2. पुष्पेंद्र पाल - निवासी रोहनिया, थाना शाहनगर
3. फेरु उर्फ आशिक रजक - निवासी रोहनिया, थाना शाहनगर
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है। CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं और चश्मदीदों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।