कटनी। नईदुनिया प्रतिनिधि
खजुराहो कटनी लोकसभा के सांसद तथा भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर स्लीमनाबाद रेल स्टेशन में आवश्यक सुविधाओं ट्रेनों के स्टापेज हेतु आग्रह किया है। उन्होंने यह पत्र रेल बोर्ड के चेयरमैन को भी प्रेषित किया है। सांसद के दौरे के दौरान ग्राम विकास समिति बंधी स्लीमनाबाद ने एक मांग पत्र सौंपा था। इसी मांगपत्र को आधार बनाते हुए श्री शर्मा ने रेलमंत्री से यह आग्रह किया है।
सांसद वीडी शर्मा ने कहा कि मेरे लोकसभा क्षेत्र खजुराहो (मध्यप्रदेश) के कटनी जिले के अंतर्गत आने वाले ग्राम विकास संघर्ष समिति, ग्राम-बंधी (स्लीमनाबाद रेल्वे स्टेशन) ने व्यवस्थाओं की मांग की गई है, जो न्याय संगत भी है। मुख्यरूप से स्लीमनाबाद रेल्वे स्टेशन पर जबलपुर- चित्रकूट एक्सप्रेस (15205-15206) जबलुपर अंबिकापुर (1126 -11266), सिंगरौली इंटरसिटी (11651-11652) एवं गोंडवाना एक्सप्रेस (22181-22182) के स्थायी ठहराव किये जाने, नर्मदा एक्सप्रेस इंदौर-बिलासपुर, इटारसी-प्रयागराज एक्सप्रेस कटनी- भुसावल एक्सप्रेस, भोपाल-इटारसी विन्ध्यांचल एक्सप्रेस एवं रीवा- जबलपुर एक्सप्रेस शटल को पूर्व निर्धारित समय पर संचालित करने, स्लीमनाबाद रेल्वे स्टेशन पर आरक्षण विण्डो सुविधा उपलब्ध कराने की मांग प्रमुख है। रेल आरक्षण विंडो नहीं होने से यात्रियों को कटनी, सिहोरा, जबलपुर जाकर अपना रेल्वे टिकिट आरक्षित करवाना पडता है जबकि यहां तीन एक्सप्रेस नर्मदा एक्सप्रेस, इंटरसिटी एक्सप्रेस एवं विन्ध्यांचल एक्सप्रेस का स्टॉपेज पूर्व से है। अतः स्लीमनाबाद रेल्वे स्टेशन पर आरक्षण सुविधा (विण्डो) उपलब्ध कराना आवश्यक है।
श्री शर्मा ने कहा कि रेल्वे स्टेशन स्लीमनाबाद में कम प्रकाश की वजह से यात्रियों को बरसात के समय जीव-जंतुओं का खतरा बना रहता है अतः यहां सेन्टर लाईट की व्यवस्था कराई जाये। इसी तरह स्लीमनाबाद रेल्वे क्रॉसिंग में ओवरब्रिज या अंडरब्रिज का निर्माण लोगों की सुविधा के लिये शीघ्र करने की अपेक्षा है। सांसद श्री शर्मा ने कहा कि आपके संज्ञान में लाना चाहूंगा कि मंडल रेल प्रबंधक, जबलपुर को इस संबंध में मेरे एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा आम जनता के माध्यम से मांग भी रखी गई थी जिसके शीघ्र समाधान कराये जाने का आश्वासन भी उनके द्वारा दिया गया था। अतः इन सुविधाओं के लिए सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आग्रह है।