नईदुनिया, कटनी (Katni News)। कटनी में योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र छात्र-छात्राओं के लिए नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है। अंतिम तिथि पूर्व में प्री. मैट्रिक के लिए 31 अगस्त थी, जिसे बढा़कर अब 30 सितंबर कर दिया गया है। वहीं पोस्ट मैट्रिक के लिए अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2024 निर्धारित है। शैक्षणिक सत्र 2024-25 में छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन व फेस ओथेंटिकेशन प्रक्रिया पूरी करना अनिवार्य है।
आवेदन की पात्रता व संबंधित अन्य जानकारी, शर्ते नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर उपलब्ध है। ऑनलाइन आवेदन के साथ आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड किया जाना अनिवार्य है, जो कि स्पष्ट और पठनीय हो। आवेदन करने के बाद अपने शिक्षण संस्थान में संपर्क स्थापित कर अपने आवेदन को स्कॉलरशिप पोर्टल के माध्यम से ही सत्यापित कराना होगा। यदि पोर्टल पर प्रदर्शित अन्य विभागों द्वारा छात्रवृत्ति की अधिक राशि प्रदान की जाती है तो ऐसे आवेदक आवेदिका संबंधित विभाग की छात्रवृत्ति के लिए आवेदन किये जाने की सलाह दी गई है।