नईदुनिया, कटनी (Katni News)। दूसरों के जानमाल की सुरक्षा करने वाली पुलिस के आशियाने ही सुरक्षित नहीं हैं। चोरों ने रात को माधवनगर थाना क्षेत्र के झिंझरी स्थित पुलिस लाइन के ही क्वार्टरों को निशाना बनाया। पांच घरों के ताले तोड़कर नकदी, जेवर ले गए और उसके साथ ही परिसर में खड़ी एक आरक्षक की मोटर साइकिल भी पार करते हुए पुलिस को चुनौती देकर भाग निकले।
सुबह घटना की जानकारी लगने के बाद माधवनगर थाना प्रभारी, झिंझरी चौकी प्रभारी ने स्थल का निरीक्षण किया और खोजी श्वान का भी सहारा लिया गया। हालांकि इस मामले में पुलिस कुछ भी कहने से बचती रही। सोमवार-मंगलवार की रात को झिंझरी पुलिस लाइन में अाखिरी में बनी कालोनी के पांच क्वार्टरों में चोर ताला तोड़कर घुसे।
चोरों ने घरों के ताले तोड़कर नकदी व जेवर सहित सामग्री पार कर दी लेकिन किसके घर से चोरों ने कितना मशरूका पार किया, इसकी जानकारी पुलिस ने नहीं दी और न ही घटना को लेकर जानकारी सामने की है।
वहीं कुठला थाना क्षेत्र के साई मंदिर के पास एक घर में घुसकर चाेरों ने नकदी और गहने पार कर दिए। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
साई मंदिर पहरूआ के पीछे लालता प्रसाद यादव पिता रामलाल यादव 45 वर्ष के घर में रात को बदमाश घुसे और अलमारी में रखे सोने के मंगलसूत्र, चूड़ी, चांदी की पायल, सोने की अंगूठी सहित लगभग दो लाख का सामान पार कर दिया।
सुबह स्वजनों को घटना की जानकारी लगी। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थल निरीक्षण किया और अज्ञात पर मामला दर्ज किया है।
रंगनाथ नगर थाना क्षेत्र के लखेरा दीप कुमार पिता गुलजार सिंह 39 वर्ष के घर में घुसकर चोरों ने सोने चांदी के जेवर सहित 25 हजार की सामग्री पार कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।