कटनी नईदुनिया प्रतिनिधि। कटनी नगर निगम के चुनाव में महापौर प्रत्याशी प्रीति सूरी ने अप्रत्याशित जीत हासिल की है। उन्होंने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा की ज्योति दीक्षित को हराया है।
प्रीति सूरी की प्रारंभिक शिक्षा के सी एस स्कूल कटनी में हुई। उच्च स्तरीय शिक्षा गर्ल्स कॉलेज कटनी से हुई। बीए की शिक्षा हुई। प्रीति सूरी लक्ष्मीबाई वार्ड से 2009 और 2014 में लक्ष्मीबाई वार्ड से पार्षद रहीं। उस समय यह भाजपा की टिकट पर ही पार्षद रही थीं।
इससे पहले 2004 में इनके पति संजीव सूरी इसी वार्ड से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जीते थे। 2014 से नीलांजलि जन सेवा समिति की अध्यक्ष के रूप में यह कार्य कर रही हैं।
2009 और 2014 के पार्षद काल में मेहर एंड काउंसिल की सदस्य रहते हुए बाल विकास नगरी शासन प्रशासनिक विभाग की जिम्मेदारी का दायित्व निभाया।
व्यवसाय जेनेरिक आधार मेडिकल के द्वारा सस्ती दवा उपलब्ध कराना, केबल ऑपरेटर, निलांजलि जनसेवा से संबंधित गतिविधियां, 15 वर्षों से लगातार गली मोहल्ले व वार्ड में निशुल्क पेयजल की सुविधा, कटनी में निशुल्क शव वाहन, और सब संरक्षण के लिए फ्रीज़र बॉक्स की सुविधा उपलब्ध करवाई, वर्ष 2014 में शहर के 351 वरिष्ठ नागरिकों को सूरी परिवार की तरफ से माता वैष्णो देवी की निश्शुल्क यात्रा का दर्शन करवाने में उनका योगदान रहा। 2015 में 651 वरिष्ठ नागरिकों को निश्शुल्क जगन्नाथ पुरी की यात्रा, कोरोना के दौरान महिला मित्र मंडली की टीम के साथ मिलकर आर्थिक स्थिति से पीड़ित हजारों लोगों को भोजन कराने जैसी सेवा में उनका नाम शामिल है। इसके अलावा सूरी परिवार द्वारा 11 गरीब कन्याओं का विवाह संपन्न करवाया गया। गरीब परिवार में मृत्यु के उपरांत होने वाले दाह संस्कार के लिए जरूरी सामग्री की निश्शुल्क व्यवस्था करवाई जाती रही है।