नईदुनिया, कटनी(Katni News)। सरकार गरीबों को भोजन की व्यवस्था के लिए रह माह राशन मुहैया करा रही है। लेकिन गरीबों के हक का राशन सोसायटी के सेल्समेन खुर्दबुर्द कर हजम कर रहे हैं। जांच के लिए कलेक्टर ने खाद्य आपूर्ति अधिकारी को करने कहा था। जब खाद्य आपूर्ति अधिकारी शिकायत की जांच करने ढीमरखेड़ा ब्लाक की ग्राम पंचायत मंगेली पहुंचे और जांच की तो गेहूं चावल और नमक को खुर्दबुर्द करके लगभग पौने आठ लाख रुपये के गबन का मामला खुलकर सामने आ गया। यह गरीबों के हक राशन था, जिसको सोसायटी के सेल्समेन वीरेंद्र गर्ग ने वितरित नहीं किया।
गरीबों के आनाज वितरण प्रणाली में पारदर्शिता की कमी के चलते इस तरह के मामले लगातार सामने आ रहे हैं और सोसायटी के सेल्समेन मालामाल हो रहे हैं। पिछले दिनों भी बाढ के दौरान ढीमरखेड़ा विकासखंड का मामला सामने आया था, जिसमें गरीबों के राशन को खुदबुर्द किया गया था।
आखिर इस तरह के मामले सामने आने पर जिले के अधिकारी जांच करके उस पर पर्दा डालने की कोशिश में जुट जाते हैं, लेकिन कई मामले सामने के बाद भी प्रशासन ने किसी पर सख्ती से कार्रवाई करने की जेहमत नहीं उठाई है।
ढीमरखेड़ा तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत मंगेली की उचित मूल्य की दुकान में गरीबों के राशन को खुदबुर्द करने की शिकायत कलेक्टर की जन सुनवाई में ग्राम जमुनियां के आदिवासियों ने की थी, जिसमें आदिवासियों ने बताया था कि सोसायटी में नियुक्त सेल्समैन वीरेंद्र गर्ग विगत कई महीनों से गरीबों के राशन को हजम कर रहा है। कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए। 27 सितंंबर को शिकायत की जांच के लिए जब अधिकारी ग्राम मंगेली पहुंचे तब उचित मूल्य की दुकान मंगेली बंद एवं विक्रेता वीरेंद्र गर्ग अनुपस्थित मिला।
इसके बाद जांच अधिकारी 28 सितंबर एवं 1 अक्टूबर को फिर से मंगेली पहुंचकर शिकायत की जांच की तब शिकायत सही पाई गई। जांच के दौरान दुकान के स्टॉक में गेहूं 263.45 क्विंटल,चावल 22.19 क्विंटल, नमक 2.43 क्विंटल एवं शक्कर 0.12 क्विंटल स्टॉक कम पाया गया। स्टॉक में कम पाये गए खाद्यान्न के साथ जमुनिया के 39 हितग्राहियों को किए फर्जी वितरण कर गबन किए खाद्यान्न गेहूं 603 किलो चावल 948 किलो नमक 74 किलो मात्रा के साथ विक्रेता ने कुल खाद्यान्न 304.44 क्विंटल का गबन पाया, जिसका बाजार भाव 7,87,902 रु है।
इतना बड़ा भ्रष्टाचार जिला एवं तहसील क्षेत्र में बैठे अधिकारियों की सह मिलने पर ही किया जा रहा है। भष्ट्राचार करने वाला सेल्समेन विक्रेता संघ का जिलाध्यक्ष है। यह सोचने वाली बात है कि वीरेन्द्र गर्ग जिले का विक्रेता संघ का जिला अध्यक्ष हैं, जब जिलाध्यक्ष ही भ्रष्ट है, तो जिले की अन्य दुकानों का क्या हाल होगा।
ग्राम पंचायत मंगेली के अन्तर्गत जमुनिया के आदिवासियों द्वारा जिला कलेक्टर जनसुनवाई में विक्रेता वीरेंद्र गर्ग की शिकायत की गई थी। हमने जांच की जिसमें शिकायत सही पाई गई है। लगभग पौने आठ लाख रूपए के आनाज का गबन पाया गया है। जांच प्रतिवेदन न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।
ब्रजेश जाटव, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ढीमरखेड़ा