स्कूल में शैतानी पर मैडम ने डांटा तो छात्र ने घर में लगा ली फांसी
छात्र को शैतानी करने पर मैडम ने स्कूल प्रबंधन से शिकायत करने की बात कही तो घर जाकर उसने फांसी लगा ली।
By
Edited By:
Publish Date: Wed, 23 Dec 2015 07:57:02 AM (IST)
Updated Date: Wed, 23 Dec 2015 03:27:24 PM (IST)

कटनी। कोतवाली थाना अंतर्गत बस स्टैंड में संचालित सेके्रटहार्ट स्कूल के एक 9वीं कक्षा के छात्र को शैतानी करने पर मैडम ने स्कूल प्रबंधन से शिकायत करने की बात कही तो घर जाकर उसने फांसी लगा ली। गंभीर हालत में छात्र को एमजीएम अस्पताल में भर्र्ती कराया गया है।
जहां उसकी हालत उपचार के बाद अब सामान्य बताई जा रही है। बस स्टैंड के पास संचालित सेके्रट हार्ट स्कूल में 9 वीं कक्षा में पढ़ने वाले 14 वर्षीय छात्र सोमवार को स्कूल में अपनी कक्षा में था। इसी दौरान छात्र शैतानी कर रहा था जिस पर स्कूल की मैडम ज्योति सोनी द्वारा उसे शैतानी करने से रोका गया और शैतानी किए जाने की शिकायत स्कूल प्रबंधन से बताने के लिए कहा।
जिसके बाद स्कूल छूटने पर छात्र अपने घर गया और शाम को अपने घर के कमरे में फांसी पर लटक गया। तभी घर में मौजूद उसकी मां ने देखा। तत्काल उसे फांसी के फंदे से उतार कर एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के बाद छात्र की हालत सामान्य बताई जा रही है।
बेइज्जती से था परेशान
अस्पताल में उपचाररत छात्र ने बताया कि अंग्रेजी की शिक्षिका ने उसे कहा था कि उसकी शिकायत स्कूल प्रबंधन से दूसरे दिन की जाएगी। इसी बात से वह परेशान था कि उसकी बेइज्जती होगी। बेइज्जती से परेशान होकर उसने ऐसा आत्मघाती कदम उठा लिया। छात्र की मां ने बताया कि उनका बेटा कमरे में फांसी लगा रहा था तभी उन्होंने उसे देखा और तत्काल उसे फांसी के फंदे से बेहोशी की हालत में उतारा। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।