युवती के ऊपर से निकल गई मालगाड़ी, खरोंच तक नहीं आई
एक युवती के ऊपर से पूरी मालगाड़ी निकल गई। लेकिन युवती को खरोंच तक नहीं आई। युवती डॉक्टर की सलाह पर घर पर आराम कर रही है।
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Fri, 10 Dec 2021 10:25:59 PM (IST)
Updated Date: Fri, 10 Dec 2021 10:25:59 PM (IST)

कटनी (नईदुनिया प्रतिनिधि)। एक युवती के ऊपर से पूरी मालगाड़ी निकल गई। लेकिन युवती को खरोंच तक नहीं आई। युवती डॉक्टर की सलाह पर घर पर आराम कर रही है। इस घटना को जिसने सुना वही आश्चर्य में पड़ गया। मामला बड़वारा के समीप स्थित विलायत कला रेलवे स्टेशन का है।
विलायतकला रेलवे स्टेशन के समीप गुरुवार शाम करीब 6 बजे एक युवती आत्महत्या के इरादे से ट्रेन की पटरियों के बीच में जाकर लेट गई थी। इस दौरान उमरिया से कटनी आ रही तेज रफ्तार मालगाड़ी युवती के ऊपर से निकल गई।मालगाड़ी के ड्राइवर की नजर भी उस युवती पर पड़ गई थी। चालक ने इमरजेंसी ब्रेक भी लगाए लेकिन ट्रेन तेज होने के कारण नहीं रुक सकी। इसके बाद भी पूरी ट्रेन युवती के ऊपर से निकल गई।
युवती के ऊपर से गुजरने के बाद मालगाड़ी रूकी तो चालक कौशलेंद्र कुमार, उदित कुमार और गार्ड राजीव कुमार युवती के पास पहुंचे। उन्होंने देखा कि बालिका बेहोश हो गई थी, लेकिन चोटें नहीं आई थी।
फौरन ही रेलवे के ड्राइवर व गार्ड ने मानवता दिखाते हुए स्टेशन मास्टर को सूचना दी। एंबुलेंस की व्यवस्था कर युवती को बड़वारा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। यहां युवती का इलाज शुरू हुआ। मामले में युवती का इलाज करने वाले डॉक्टर अनिल झामनानी ने बताया कि रेलवे स्टॉफ बालिका को लेकर पहुंचा था। बालिका ने अपना नाम देवरा गांव निवासी सोनम यादव बताया। उसे किसी प्रकार की चोटें नहीं आई थी और उसका सामान्य परीक्षण के बाद घर पर ही आराम करने की सलाह देकर भेज दिया गया है। युवती पूरी तरह स्वस्थ्य है।