Katni News : नईदुनिया प्रतिनिधि, कटनी। कटनी-सतना रेलमार्ग पर पकरिया रोड स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर एक प्रौढ़ का शव मिला है। किसी ट्रेन से गिरने से उसकी मौत हुई। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्ती का प्रयास किया लेकिन देर शाम तक उसकी पहचान नहीं हो सकी। जीआरपी ने मर्ग कायम किया है।
पकरिया रोड रेलवे स्टेशन के पास लोगों ने रेलवे ट्रैक पर एक लगभग 50 वर्षीय प्रौढ़ का शव पड़ा देखा और जीआरपी को सूचना दी। मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई करते हुए युवक की पहचान के लिए उसकी तलाशी ली तो उसके पास से सतना से कटनी का जनरल टिकट मिला है। प्रौढ़ के पास उसकी पहचान संबंधी कोई दस्तावेज नहीं मिल सके। जिसके चलते जीआरपी ने सतना, मैहर सहित कटनी के थानों में सूचना दी है और उसकी शिनाख्ती का प्रयास कर रही है।
बिहार से काम की तलाश में अहमदाबाद गुजरात जा रहा एक युवक कटनी स्टेशन के आउटर में चलती ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जानकारी के अनुसार गुड्डू पटेल पिता हरिनारायण पटेल 22 साल निवासी भागलपुर बिहार रोजगार की तलाश में अहमदाबाद ट्रेन से जा रहा था। उसकी ट्रेन शुक्रवार की सुबह जैसे ही कटनी स्टेशन से निकली।
आउटर में गेट में बैठे होने के दौरान युवक अचानक नीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी। साथ ही स्थानीय जनों की मदद से घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने युवक को भर्ती कराते हुए उसके स्वजनों को घटना की जानकारी दी है।