खंडवा(नईदुनिया प्रतिनिधि)। कोरोना संक्रमण के कारण प्रभावित हुआ रेल यातायात अब बढ़ने लगा है। त्योहारों के समय घर जाने के लिए लोग रिजर्वेशन करा रहे हैं। खंडवा रेलवे स्टेशन पर रोजाना 160 से 200 तक रिजर्वेशन हो रहे थे। पिछले एक सप्ताह में यह संख्या 280 तक पहुंची है। इधर मध्य रेल मंडल छठ पूजा व दीपावली को देखते हुए एक से 26 नवंबर तक 34 त्योहार स्पेशल ट्रेन चलाएगा। इन विशेष ट्रेनों में टिकट कंफर्म होने पर ही यात्रा नहीं की जा सकेगी। वही कोराना संक्रमण की गाइड लाइन का पालन करना जरुरी होगा। खंडवा रेलवे स्टेशन से भी उत्तर प्रदेश व बिहार के लिए जाने वाले यात्री रिजर्वेशन करा रहे हैं।
गोरखपुर साप्ताहिक ट्रेन
01235 ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से दो से 23 नवंबर को हर मंगलवार (4 ट्रिप) को 16.40 मिनट पर रवाना होगी। जो अगले दिन 23.55 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। 01236 साप्ताहिक स्पेशल चार से 25 नवंबर तक (4 ट्रिप) हर गुरुवार को गोरखपुर से 4.15 मिनट पर रवाना होगी। जो अगले दिन 12.15 मिनट पर लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, भोपाल, बीना, झांसी, उरई, पोखरायण, कानपुर, लखनऊ, गोंडा और बस्ती स्टेशनों पर रुकेगी।
गोरखपुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन
01241 ट्रेन पांच से 26 नवंबर तक (4 ट्रिप) हर शुक्रवार लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 13.40 बजे रवाना होगी। जो अगले दिन 18.50 मिनट पर गोरखपुर पहुंचेगी। 01242 साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन छह से 27 नवंबर तक(4 ट्रिप) हर शनिवार को गोरखपुर से 21.15 बजे चलेगी जो तीसरे दिन 03.45 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, भोपाल, बीना, झांसी, कानपुर, लखनऊ, गोंडा और बस्ती स्टेशनों पर रुकेगी।
समस्तीपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट
01243 ट्रेन समस्तीपुर स्पेशल एक से 15 नवंबर तक (3 ट्रिप) हर सोमवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 15.50 बजे चलेगी। तीसरे दिन 03.00 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी। 01244 ट्रेन तीन से 17 नवंबर (3 ट्रिप) तक हर बधुवार को समस्तीपुर से 7.25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 18.15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी जंक्शन, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलीपुत्र, हाजीपुर और मुजफ्फरपुर स्टेशनों पर रुकेगी।
भागलपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल
01245 ट्रेन एक से 15 नवंबर (3 ट्रिप) तक हर सोमवार को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 11.5 बजे रवाना होगी। जो अगले दिन 21.25 बजे भागलपुर पहुंचेगी। 01246 ट्रेन तीन से 17 नवंबर (3 ट्रिप) तक हर बुधवार को भागलपुर से दस बजे रवाना होगी। जो अगले दिन 23 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी जंक्शनन, मिर्जापुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, किऊल, जमालपुर और सुल्तानगंज स्टेशनों पर रुकेगी।
पुणे-बनारस साप्ताहिक सुपरफास्ट
01237 ट्रेन एक से 15 नवंबर (3 ट्रिप) तक हर सोमवार 20.50 बजे पुणे से रवाना होगी। जो अगले दिन 23.10 बजे बनारस पहुंचेगी।
01238 साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन तीन से 17 नवंबर (3 ट्रिप) तक हर बुधवार को बनारस से 1.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 6.25 बजे पुणे पहुंचेगी। यह ट्रेन दौंड, कॉर्ड लाइन, अहमद नगर, बेलापुर, कोपरगांव, मनमाड, जलगांव, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, प्रयागराज, मानिकपुर और ज्ञानपुर रोड स्टेशनों पर रुकेगी।