खंडवा (नईदुनिया प्रतिनिधि)। इंटरनेट मीडिया पर अनजान युवक या युवती से दोस्ती करना भारी पड़ सकता है। कहीं आप किसी से इस तरह की दोस्ती कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। इंटरनेट मीडिया पर दोस्ती करने के बाद अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के दर्जन भर मामले सामने आए हैं।
एक माह में सबसे अधिक मामले में अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के हुए हैं। दरअसल, इंटरनेट मीडिया पर ठगों का एक जाल बिछा हुआ है। खासकर वे बेवसाइट जिनका उपयोग चेटिंग के लिए अधिक होता है। नए दोस्त बनाए जाने के इच्छुक युवती और युवती अधिक सक्रिय रहते हैं। उन्हें ठग अपना शिकार बना रहे हैं। जिले में अब तक 12 से अधिक युवक इस तरह से ठगी का शिकार हुए हैं। युवक अनजान युवती का खूबसूरत चित्र देखकर उस पर मोहित हो गए। उससे दोस्ती की। इसे बाद फोटो और वीडियो भेजने का सिलसिला शुरू हुआ। इसके बाद इस वीडियो और फोटो के आधार पर अश्लील वीडियो बन गया। यह वीडियो युवक के मोबाइल पर भेजकर अब उनसे रुपये मांगे जा रहे हैं। कुछ युवकों ने 25 से 30 हजार रुपये दिए भी हैं लेकिन ठग की डिमांड और बढ़ रही है। यह देख अब युवक साइबर सेल की शरण में पहुंच गए हैं। उन्होंने अपने साथ हुई ठगी शिकायत की है।
रुपये नहीं देने पर धमका रहे
अश्लील वीडियो बनाकर ठगने वाले रुपये नहीं मिलने पर धमकाने लगे हैं। ठगी का शिकार हुए युवकों का कहना है कि रुपये देने मना करने पर उनके पास अलग-अलग मोबाइल नंबरों से काल भी आए। किसी ने कहा कि वे इंटेलीजेंस ब्यूरो से बोल रहा है। तुम्हारी शिकायत आई है। प्रकरण दर्ज कर देंगे। किसी ने कहा वे दिल्ली क्राइम ब्रांच से बोल रहे है। इस तरह से सीआइडी से लेकर स्पेशल पुलिस ब्रांच तक के अधिकारी बनकर केस दर्ज करने की धमकी देते हैं।
लोन लेने के नाम पर 35 हजार रुपये ठगे
शहर के एक दंपती ने साइबर सेल में शिकायत की है। उनका कहना है कि उन्हें इंटरनेट मीडिया के माध्यम से मोबाइल पर कम दर में लोन देने का आफर आया था। इसके बाद उन्होंने मैसेज में दी गई जानकारी पर संपर्क किया। उनसे लोन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए 35 हजार रुपये ले लिए गए। रुपये लेने के बाद भी उन्हें लोन नहीं दिया गया। जिस मोबाइल नंबर पर बात होती थी, वह व्यक्ति अब फोन नहीं उठा रहा है।