युवती को भगाने की शंका में युवक के घर में की तोड़फोड़, पीड़ितों ने कलेक्टर-एसपी से लगाई गुहार
जिले के छैगांव माखन थाना क्षेत्र के बरुड़ गांव में एक प्रेम प्रसंग ने हिंसक रूप ले लिया। युवती को भगाकर ले जाने की शंका में युवती के परिजनों ने एक युवक के घर में घुसकर जमकर तोड़फोड़ कर दी।
Publish Date: Sat, 21 Jun 2025 07:23:58 PM (IST)
Updated Date: Sat, 21 Jun 2025 07:25:25 PM (IST)
अजाक थाने में आवेदन देते युवक के स्वजन।नईदुनिया प्रतिनिधि, खंडवा। युवती को भगाकर ले जाने की शंका में युवती के घर वालों ने एक युवक के घर में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की। युवती के घरवालों को आता देख युवक के घरवाने घर छोड़कर चले गए। इसके बाद युवती के स्वजन ने युवक के घर में घुसकर तोड़फोड़ की। शिकायत लेकर शनिवार दोपहर युवक के स्वजन कलेक्टर ऋषव गुप्ता, एसपी मनोज कुमार राय के पास पहुंचे। यहां आवेदन देने के बाद अजाक थाने में आवेदन दिया गया है। उक्त आवेदन पर छैगांव माखन पुलिस जांच कर रही है।
क्या था मामला?
छैगांव माखन पुलिस के अनुसार मामला बरुड़ गांव का है। यहां एक समाज की युवती तीन दिन पहले घर से चली गई थी, युवती की स्वजन की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की थी। इसी बीच युवती के स्वजन को पता चला कि युवती गांव के एक अन्य समाज के युवक के साथ गई है। इसी शंका में वे युवक के घर में घुस गए और तोड़फोड़ की। मामले में छैगांव माखन टीआई विक्रम धारवे ने कहा कि युवती के स्वजन की शिकायत पर गुमशुदगी दर्ज की गई थी। युवक के स्वजन की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। मामले की जांच कर रहे हैं आरोपितों को जल्द ही गिरफ्तार करेंगे।